कारोबार

अदाणी फाउंडेशन के प्रयास से कोतमारा को मिला मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट
06-Jul-2023 2:54 PM
अदाणी फाउंडेशन के प्रयास से कोतमारा  को मिला मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट

रायगढ़, 6 जुलाई। अदाणी फाउंडेशन नेबताया कि जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोतमारा में मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट का विस्तार किया है। एक कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट की सेवाओं का शुभारंभ अमलीपाली गाँव में किया गया, जिससे लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। 
इसके साथ ही, पुसलदा एवं शंकरपाली गाँवों में क्रमश: दिनांक 10 एवं 11 जुलाई, 2023 को मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का शुभारंभ किया जाना है।
एडीएल ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन ग्राम छोटे भंडार रायगढ़ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट द्वारा अदाणी पॉवर लिमिटेड के आसपास के 15 गाँवों में लोगों को घर बैठे नियमित रूप से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्रामीणों की जरूरतों और उनके अनुरोध को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार अमलीपाली के अतिरिक्त 2 और गाँवों तक किया जाना है, जिसमें शंकरपाली और पुसलदा को शामिल किया गया हैं।

एडीएल ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख ने बताया कि मोबाइल हेल्थकेयर द्वारा आसपास के ग्रामों में विगत तीन वर्षों से घर पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा रही हैं, जिससे आमजनों के साथ विशेष रूप से वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों को लाभ मिल रहा है।

एडीएल ने बताया कि ग्राम पंचायत कोतमारा के सरपंच श्री अमीन पटेल ने बताया कि मोबाइल हेल्थकेयर ग्रामीणों के लिए वरदान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news