ताजा खबर

अमित शाह 14 को फिर आ रहे, माथुर, मांडविया नवीन के साथ बैठक करेंगे
07-Jul-2023 8:42 PM
अमित शाह 14 को फिर आ रहे, माथुर, मांडविया नवीन के साथ बैठक करेंगे

रायपुर, 7 जुलाई। 5 और 6 जुलाई को 15 घंटे गुजारने के बाद गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को एक बार फिर रायपुर आएंगे। जहां वे माथुर, मांडविया को चुनाव प्रभारी बनने के बाद की अगली रणनीति पर  संगठन की बैठक लेंगे. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है।साथ ही बीजेपी कहां कमजोर है और कहां मजबूत इसकी भी रिपोर्ट मांगी है। वहीं विधानसभाओं के मुद्दे भी रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे। बता दें कि अमित शाह ने दो दिन पहले दिग्गजों  के साथ बैठक के बाद प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया है। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करना है।

इसमें हर विधानसभा की रिपोर्ट होगी, कहां भाजपा मजबूत है और कहां कमजोर। इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशियों से कहां-कहां नाराजगी है। विधानसभा में मुद्दे कौन से बड़े हैं। सरकार को लेकर नाराजगी कहां है। मौजूदा भाजपा विधायक की सीटों की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या है। 8 दिन बाद वे वे  बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा की नई टीम से शाह खुश नजर आए। वे 15 घंटे रायपुर में रहे इसमें ज्यादा समय प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नारायण चंदेल के साथ बिताया। उन्होंने पुराने नेताओं को मिलकर साथ चलने की हिदायत भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार सरकार भाजपा की ही बनेगी, बस अपना शत प्रतिशत पार्टी को दीजिए। कांग्रेस सरकार की गड़बड़ियों-घोटालों को उजागर कीजिए। राज्य में हमारी स्थिति दिन ब दिन मजबूत हो रही है। यह अच्छे संकेत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news