कारोबार

राजधानी में ब्रेन वेव एनालिसिस सेंटर का भव्य शुभारंभ-डॉ. सिंह
22-Jul-2023 2:45 PM
राजधानी में ब्रेन वेव एनालिसिस सेंटर का भव्य शुभारंभ-डॉ. सिंह

रायपुर, 22 जुलाई। क्या आपने कभी सुना है कि आपके दिमाग की क्षमता को जाना जा सकता है? जी हां, यह सच है। आपकी मन:स्थिति और आपकी मानसिक क्षमता का विश्लेषण किया जा सकता है। इसके जरिये सिर्फ तीन हजार रुपये में किसी भी व्यक्ति के दिमाग का एनालिसिस किया जा सकता है। 

डॉ. डोमेन्द्र सिंह गंजीर जी के पास एक ऐसा डिवाइस और टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग करके वो दिमाग को पढऩे और मानसिक विकार दूर करने में कर रहे हैं.  इस टेक्नोलॉजी को ब्रेन वेव एनालिसिस कहा जाता। इस टेक्नोलॉजी को भारत में लाने वाले डॉ अंकित कहते हैं कि ब्रेन वेव टेक्नोलॉजी न्यूरोसाइंस और बिहेवियर साइंस के आधार पर काम करती है। अमेरिका में विकसित की गई है एवम यह टेक्नोलॉजी स् पेटेंट है,  जिसका उपयोग रिसर्च के लिए आईआईटी गांधीनगर जैसे संस्थाओं ने भी किया है।

दिमाग में पांच तरह की तरंगे होती हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों और क्षमताओं की जानकारी देती है।  उन्होंने बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है। विशुद्ध रूप से विज्ञान है, जिसे कई वर्षों की रिसर्च से विकसित किया गया है। यह न्यूरो साइंस का हिस्सा है, जिसके आधार पर मानसिक रोगों को भी दूर किया जा सकता है।  डॉ. डोमेन्द्र का कहना है कि ब्रेन वेव एनालिसिस से पता चलता है कि किसी व्यक्ति के दिमाग में किस तरंग का प्रभाव ज्यादा या कम है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news