कारोबार

आरआईटीईई ने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना
23-Jul-2023 1:56 PM
आरआईटीईई ने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

ऱायपुर, 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआईटीईई) ने नैसकॉम फाउंडेशन (नेशनल एसोशियेशन ऑफ साफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज़) के साथ मिलकर स्टेट- ऑफ-द-आर्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है जिसका उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी प्रगति एवं उद्योग संबंधी कौशल में सशक्त बनाना है।

महानदी एजुकेशन सोसायटी के सचिव श्री शैलेंद्र जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए आने वाले कोर करिकुलम से परे मानक अध्ययनक्रमों के महत्व को जोर दिया।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस और डेटा संरचना जैसे कई पाठ्यक्रमों की श्रृंखला पेश की जाएगी। इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी, छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेंगे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और एनएएसी ग्रेड ए प्लस के एक्रेडिटेशन की स्थापना के साथ आरआईटीईई शिक्षा और अकादमिक उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news