कारोबार

मैट्स में प्रतिभा सम्मान समारोह
25-Jul-2023 3:05 PM
मैट्स में प्रतिभा सम्मान समारोह

रायपुर, 25 जुलाई। मैट्स विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक एवं शैक्षणिक दायित्वों के निर्वहन में एक कदम और बढ़ाते हुए आरंग विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं पदक वितरण किए। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया जी   विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉक्टर केपी यादव , कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा  जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल  ठाकुर तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री ऐन पी कुर्रे आमंत्रित थे । 

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से श्री आलोक चांडक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व स्वरस्वती वंदना के साथ हुआ मंच पर मंचस्थ अतिथियों एवं विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आए विद्यार्थियों शिक्षकों एवं पालकों का स्वागत कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए किया गया। 

कार्यक्रम के आरंभिक वक्तव्य  में मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए जे खान द्वारा किया गया जिसके तहत उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं आर्थिक व सामाजिक रूप से अल्पविकसित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र बिंदु के रूप में उभरते हुए मैट्स कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news