कारोबार

सडक़ सुरक्षा और ड्राइवर निगरानी में स्वचालन के लिए एटीजीएल को उत्कृष्ट प्रतिबद्धता पुरस्कार
28-Jul-2023 2:55 PM
सडक़ सुरक्षा और ड्राइवर निगरानी में स्वचालन  के लिए एटीजीएल को उत्कृष्ट प्रतिबद्धता पुरस्कार

अहमदाबाद, 28 जुलाई। भारत की प्रमुख सिटी गैस वितरण कंपनी, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) को हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में सडक़ सुरक्षा और ड्राइवर निगरानी में स्वचालन की पहल के लिए सम्मानित किया गया। उक्त कॉन्फ्रेंस का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया गया था।

कॉन्फ्रेंस में एटीजीएल नेसडक़ सुरक्षा में कॉर्पोरेट्स की भूमिका, 2023 विषय पर कॉर्पोरेट्स द्वारा सडक़ सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रतिबद्धता की श्रेणी में फिक्की रोड सेफ्टी अवॉर्ड, 2022 अपने नाम किया। एटीजीएल को यह पुरस्कार ओडिशा की जल संसाधन, वाणिज्य और परिवहन मंत्री श्रीमती तुकुनी साहू एवं सांसद और फिक्की सांसदों के मंच के अध्यक्ष श्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा प्रदान किया गया।

सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एटीजीएल में निम्नलिखित पहल लागू की गई हैं, जिससे यह पुरस्कार का प्रबल दावेदार बन गया है-वास्तविक समय के आधार पर लाइव ट्रैकिंग की निगरानी के लिए सेंट्रलाइज़्ड फ्लीट कंट्रोल रूम। ऑनलाइन व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, गति उल्लंघन, निरंतर ड्राइविंग आदि जैसे अलर्ट देने के साथ वास्तविक समय में 24&7 फ्लीट्स की निगरानी।

ड्राइवर प्रबंधन प्रणाली: कैमरे के माध्यम से वाहन के भीतर ड्राइवर के व्यवहार की निगरानी करने के लिए एक उन्नत प्रणाली। यात्रा जोखिम प्रबंधन: सबसे सुरक्षित मार्ग का मानचित्रण और ड्राइवर्स को यात्रा योजना प्रदान करना, ताकि शून्य दुर्घटना सुनिश्चित की जा सके। 

चालक प्रशिक्षण-आवधिक रक्षात्मक प्रशिक्षण, जो कक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण से युक्त हो। वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 1000 से अधिक ड्राइवर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सडक़ सुरक्षा जागरूकता में सुधार के लिए सभी पर्यवेक्षकों और ड्राइवर्स को शामिल करते हुए सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान। अदाणी टोटल गैस के बारे में-अदाणी टोटल गैस लिमिटेड  इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, घरेलू (आवासीय) ग्राहकों को पाइप्ड नेचरल गैस (पीएनजी) और ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कंप्रेस्ड नेचरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति करने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क विकसित करने में भारत की अग्रणी निजी कंपनी है। 

इसके गैस डिस्ट्रीब्यूशन को देखते हुए, एटीजीएल 33 भौगोलिक क्षेत्रों में अधिकृत है और अपने एनर्जी मिक्स में नेचरल गैस की हिस्सेदारी बढ़ाने के देश के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news