ताजा खबर

पाकिस्तान गईं अंजू पर बोले नरोत्तम मिश्रा- कहीं ये अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं...
31-Jul-2023 4:40 PM
पाकिस्तान गईं अंजू पर बोले नरोत्तम मिश्रा- कहीं ये अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं...

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान जाने की पुलिस से जांच करवाने की बात कही है.

मिश्रा ने कहा कि राज्य की पुलिस इस मामले की जांच करेगी और पता लगाएगी कि इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है.

फ़ेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद अंजू उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा गई हैं. वहां उनके पाकिस्तानी शख़्स नसरुल्ला से निकाह और इस्लाम स्वीकार करने की ख़बरें भी आईं लेकिन इस पर दोनों का अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.

अंजू ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के अपर दीर में हैं.

मीडिया में आई ख़बरों में यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें वहां (पाकिस्तान में) उपहार में कुछ पैसे और जमीन भी मिले हैं.

अंजू के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अंजू का पाकिस्तान में स्वागत हो रहा है और उसे वहां जिस तरह से उपहार मिल रहे हैं, उससे कई शंकाएं पैदा होती हैं.

उन्होंने कहा, '' अंजू का पाकिस्तान में जिस तरह से स्वागत हो रहा है, उपहार मिल रहे हैं. उससे कई संदेह जन्म लेते हैं. इसलिए मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि इसका सुक्ष्मता से परीक्षण करें कि कहीं ये अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है. अगर साजिश अंतरराष्ट्रीय हो तो उन बिंदुओं को ध्यान में रखकर अंजू मामले को देखें. ग्वालियर ज़िले का मामला है.''

अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ग्वालियर जिले के टेकनपुर कस्बे के एक गांव के रहनेवाले हैं.

पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि अंजू उनके लिए मर गई है. थॉमस ने पहले अपनी बेटी को 'मानसिक रूप से परेशान' भी बताया था.

पाकिस्तान की जियो टीवी ने एक ख़बर में बताया था कि अपर दीर ड्रिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफ़िसर मुश्ताक़ ख़ान ने पुष्टि की है कि अंजू के पास वैध वीज़ा है और वो यहां एक महीने तक रह सकती हैं.

ख़ान के अनुसार, “भारतीय महिला यहां खुश है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news