ताजा खबर

डंगनिया जलागार से अमृत मिशन के नलों में जलापूर्ति कल से
31-Jul-2023 7:29 PM
डंगनिया जलागार से अमृत मिशन के नलों में जलापूर्ति कल से

रायपुर, 31 जुलाई। अमृत मिशन योजनांतर्गत डंगनिया जलागार क्षेत्रों में घरेलु नल कनेक्शन एवं टेस्टिंग कमिशनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कल  1 अगस्त  से सुबह एवं शाम को नियमित जलप्रदाय प्रारंभ किया जा रहा है।

अमृत मिशन योजना के तहत डंगनिया जलागार से बिछायी गयी नवीन पाईप लाईन से मई 2023 से टेस्टिंग चल रहा था। इसके तहत आसपास के सभी क्षेत्रों में आ रही परेशानियों को ठीक कराया गया। इस कमाण्ड एरिया अंतर्गत डंगनिया बस्ती, शांती विहार, डूंगाजी कॉलोनी, कृष्णा नगर, सोनकर पारा, डंगनिया बाजार क्षेत्र, रोहीणीपुरम, सुन्दर नगर, मैत्रीनगर, ओम सोसायटी, भीम नगर, चन्द्रशेखर नगर, अश्वनी नगर, हनुमान नगर, लाखेनगर, बंधवापारा, लोहार चौक एवं खो-खो तालाब क्षेत्र जलापूर्ति होनी है ।इन क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाकर घरेलू नल कनेक्शन दिए गए है। 

यदि किसी हितग्राही किसी कारणवश घरेलु नल कनेक्शन प्राप्त नहीं किये हैँ, तो  7 अगस्त  तक जोन क.-05. ईदगाहभाठा पानी टंकी के नीचे कार्यालयीन समय में  चितेश यादव, कार्य सहायक, मोबाइल नम्बर 6267643840 से संपर्क कर सकते हैं । उन्हें सम्पत्ति कर एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अविवार्य रूप से जमा कराना होगा। इस अवधि के पश्चात् अमृत मिशन योजना से इन क्षेत्रों में नल कनेक्शन  नहीं दिए जाएंगे। हितग्राहियों को निगम के पूर्ववत् नल कनेक्शन के नियमानुसार कार्यवाही कर ही घरेलु नल कनेक्शन दिया जावेगा। नियमित जलप्रदाय के दौरान नागरिकों के नलों में जलापूर्ति कम आने, प्रेशर की कमी एवं लीकेज होने की स्थिति में  चितेश यादव से पर  संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news