कारोबार

भव्यता लिए होगा क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो
25-Aug-2023 2:12 PM
भव्यता लिए होगा क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो

 27 तक, 50 बिल्डर्स 250 से अधिक प्रापर्टी के साथ शामिल 

रायपुर, 25 अगस्त। मौका है इनवेस्ट करने का,मौका है प्रापर्टी लेने का,मौका है बचत के फायदा लेने का..। यह अवसर है क्रेडाई के प्रापर्टी एक्सपो का जो कि 25 से 27 अगस्त तक इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित है। जहां एक ही जगह पर 250 से अधिक प्रापर्टी की जानकारी मिलना वह भी पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं व वैधानिक दस्तावेजों के साथ शायद इससे बेहतर अवसर फिर नहीं मिलेगा। इसलिए कह सकते हैं आ गया है मौका प्रापर्टी लेने का। 

यहां हर बजट - हर लोकेशन का प्रोजेक्ट मिलेगा। उद्घाटन समारोह शाम शुक्रवार शाम चार बजे आयोजित है। उद्घाटन महापौर एजाज ढेबर करेंगे। विशेष अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय होंगे। क्रेडाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य, स्टॉल होल्डर्स सभी बिल्डर्स, सहयोगी प्रायोजक, बैंकिग अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने इस बार प्रापर्टी एक्सपो का थीम रखा है..* आ गया है मौका*। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋभुराज अग्रवाल, को-चेयरमेन संतोष लोहाणा व सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि हर प्रापर्टी एक्सपो में हम कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं, इस बार भी प्रापर्टी बायर्स को यह अनुभव मिलेगा जब वे एक्सपो के स्टाल में पहुंचेंगे। प्रापर्टी खरीदना हर किसी व्यक्ति या परिवार के लिए काफी बड़ा काम होता है जब अपने आवास का सपना पूरा होता है। 

लेकिन चयन कर पाना मुश्किल होता है कैसे अपने बजट में बेहतर प्रापर्टी खरीद सके, इसी को आसान बनाने फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लॉट व कमर्शियल ऑफिस के लिए ढेरों विकल्प मिलेंगे। क्रेडाई ने तीन दिन का प्रापर्टी एक्सपो 25 से 27 अगस्त को राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया है। जहां 50 बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिलेगी।

उन्होने बताया कि इससे पहले भी क्रेडाई ने प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया है और वह जिस प्रकार सफल रहा, बिल्डर्स और बायर्स दोनों जिस इंतजार में थे आखिर वह समय आ गया। इस माह से त्यौहारी सीजन भी शुरू हो रहा है मतलब शुभ मुहूर्त की खरीदी आपके लिए फायदेमंद होगा। मार्केट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्टाल होल्डर्स भी काफी उत्साहित हैं। क्रेडाई और बिल्डर्स दोनों की ओर से कई सारे आफर्स भी बायर्स के लिए रहेंगे।

प्रापर्टी एक्सपो में हैं सहयोगी प्रायोजक-एक्सक्लूजिव पार्टनर - बारब्रिक ट्रांसफार्मर, पावरड बाय-मैजिक पेंट्स कोण, एसोसिएट्स - एमांजा पूल्स एंड फाउंटेन, जगुआर बाथ एंड लाइट, बैंकिंग पार्टनर - एचडीएफसी बैंक, ऑटोमोबाइल्स पार्टनर - आडी रायपुर, लैंडस्केप पार्टनर-नेचुरल टच, रियलटी पार्टनर- हाउसिंग क्राफ, एमसीआई, जेक्यून, डोरेस्ट, आईएफबी, एमकेजी, निर्माण टीएमटी, एसबीआई, सद्भाव, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा। रेडियो पार्टनर-माय एफ एम। आउटडोर पार्टनर-एएसए। मार्केटिंग पार्टनर - वाया मीडिया। एसएमएस पार्टनर-बैंचमार्क।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news