कारोबार

अगले सप्ताह शेयर बाजार के लिए पीएमआई और तिमाही नतीजे होंगे अहम
19-May-2024 12:35 PM
अगले सप्ताह शेयर बाजार के लिए पीएमआई और तिमाही नतीजे होंगे अहम

नई दिल्ली, 19 मई  । भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह काफी अच्छा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 1.85 प्रतिशत और 2.03 प्रतिशत की तेजी देखी गई। साथ ही सेंसेंक्स 74,000 अंक और निफ्टी 22,500 अंक के स्तर को पार कर गया।

पिछले सप्ताह निफ्टी मिडकैप में बीते आठ महीने की सबसे बड़ी बढ़त देखी गई है और यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर 11,336 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी स्मॉलकैप भी 17,009 अंक के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल करीब सात प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

इस सप्ताह बाजार के लिए वैश्विक और घरेलू स्तर पर कई कारक अहम होंगे। भारत में पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़े आएंगे। वहीं, कंपनियों द्वारा पेश किए जाने वाले तिमाही नतीजों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की सोमवार को होने वाली स्पीच बाजार को दिशा देने का काम करेगी। इसके अलावा ब्रिटेन से आने वाला महंगाई का डेटा, एसएंडपी ग्लोबल सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग का डेटा काफी अहम होगा।

मास्टर कैपिटल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह नंदा ने कहा, "निफ्टी में 22,650 अंक के स्तर से मुनाफावसूली आने की संभावना है। तकनीकी विश्लेषण के हिसाब से यह फिलहाल के लिए एक बड़ी रुकावट का स्तर है। अगर 22,650 से बाजार गिरता है तो 22,200 खरीदारी का एक अच्छा स्तर है।"

-- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news