कारोबार

मैक मे सापेक्षता के सिद्धांत पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
14-Sep-2023 2:27 PM
मैक मे सापेक्षता के सिद्धांत पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

रायपुर, 14 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर में दिनांक 12/09/2023 को कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए भौतिक विषय में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.रागिनी पाण्डेय (सहा. प्राध्यापक) -रु39याासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) उपस्थित रही।

सन् 1905 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने सामान्य सापेक्षता के नियम का आविष्कार किया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के छात्र-छात्राओं को सापेक्षता के विभिन्न सिद्धांतों से अवगत कराना है। यह नियम गुरुत्वाक-ुनवजर्याण का ज्यामिति सिद्धांत है और आधुनिक भौतिकी मैं गुरुत्वाक-ुनवजर्याण का वर्तमान विवरण है।

 व्याख्यान में छात्र-ंउचयछात्राओं के जिज्ञासा को प्रश्नउत्तर के माध्यम से दूर किया गया। विगत दिवस कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, इसमें विषय -ंउचय रोल ऑफ आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंट इन द करंट एरा पर आधारित रहा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री क्रांति कुमार देवांगन उपस्थित थे। डॉ. एम. एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। व्याख्यान में श्रीमती रि-िुनवजया पाण्डेय विभागाध्यक्ष एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news