कारोबार

मेडिसीन, हृदय, हड्डी, नेत्र एवं दंत रोग के वरिष्ठ चिकित्सक देंगे सेवाएं
रायपुर, 15 सितंबर। कैट ने बताया कि दिनांक 24.09.2022 को सुबह 11 बजे से कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय सी.- 1, ई.ए.सी. कॉलोनी, केनाल रोड, आक्सीजोन गार्डन के पास, कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी जी के द्वारा स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा स्वस्थ व्यापारी - स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त शिविर में शहर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं नि:शुल्क जांच किया जायेगा। जिसमे एम.डी मेडिसीन, हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, आदि रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी सेवांए देगें।