कारोबार

रायपुर, 16 अगस्त। 10 सितंबर को, डीपीएस रायपुर ने सम्मान और विशेषाधिकार की चमक का आनंद लेते हुए खुशी-खुशी ग्रैंडपैरेंट्स दिवस मनाया। इस विशेष अवसर पर पारंपरिक पोशाक में सजे-धजे अपने प्यारे दादा-दादी के साथ जाते समय नन्हे-मुन्नों में असीम उत्साह था।
कुछ दादा-दादी ने अपने सांस्कृतिक नृत्यों और गीतों से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिससे उत्सव में गहराई आ गई। समर्पित शिक्षकों ने खेलों और मनोरंजक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की, जिससे उपस्थित सभी लोगों के दिलों में अमिट यादें अंकित हो गईं। डीपीएस रायपुर के प्रिंसिपल रघुनाथ मुखर्जी ने दादा-दादी द्वारा प्रदर्शित असाधारण उत्साह और अटूट समर्पण को देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अविस्मरणीय ग्रैंडपैरेंट्स दिवस बनाने में छात्रों और शिक्षकों दोनों के अथक प्रयासों की सराहना की। प्रबंध समिति के प्रो-वाइस चेयरमैन, श्री बलदेव सिंह भाटिया, सम्मानित वरिष्ठ सदस्य श्री विजय शाह और श्री पुखराज जैन के साथ मिलकर सभी दादा-दादी को हार्दिक बधाई दी, जिससे इस उल्लेखनीय अवसर की गर्मजोशी और बढ़ गई।