कारोबार

दपूमरे जोनल प्रेम मिटिंग संपन्न
22-Sep-2023 1:52 PM
दपूमरे जोनल प्रेम मिटिंग संपन्न

बिलासपुर, 22 सितम्बर।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में आज दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को जोनल स्तर पर प्रेम  बैठक संपन्न हुई ।  प्रेम मीटिंग का उद्देश्य रेलवे संगठन के यूनियन एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है।

इस बैठक की अध्यक्षता श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की एवं इस बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ-साथ मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुसुचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव, जोनल सहासचिव पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, प्रमोटी आफिसर्स एसोसिएशन के वर्किग अध्यक्ष एवं महासचिव, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव भी उपस्थित थे ।

बैठक की शुरुआत में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक ने एक प्रेजेंटेशन के द्रारा आज की बैठक के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की तीनों रेल मंडलो में रेल परिचालन के संबधित सुधार के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है । 

परिचालन को और अधिक सुचारु बनाने के लिए लोको रिवर्सल की बचत हेतु दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से 04 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों यानी 15159/15160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 12853/12854, दुर्ग–भोपाल–दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस,  12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और 12549/ 12550 दुर्ग-ऊधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस को दाधापारा-उसलापुर बायपास के माध्यम से डायवर्ट किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news