कारोबार

रायपुर, 23 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी के विधानसभा क्षेत्र पाटन में स्थित एथेना वर्ल्ड स्कूल, ग्राम- भोथली, में दिनांक को 22.09.2023 प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय-रायपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रढ्ढओ, कर्मचारी एवं ग्राम- भोथली, के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।
इस स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार के नये पुराने वात, चर्मरोग, अर्श रोग, श्वांस रोग, स्त्री रोग,मानसिक रोग ,उदर रोग,पथरी आदि सभी प्रकार के रोगों का निदान ,उपचार , परामर्श एवं दवा नि:शुल्क दी गयी। इस स्वास्थ्य मेले में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय रायपुर छत्तीसगढ़ से अधीक्षक प्रवीण कुमार जोशी उपस्थित थे।
इस स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी डॉ संजय श्रीवास्तव,शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय ,रायपुर थे। इस शिविर में चिकित्सको ,डॉ विवेक कुमार द्विवेदी,,डॉ रश्मि चतुर्वेदी, ,डॉ श्याम सिंह पेंड्रो ,डॉ पीयूष पाढ़ी,डॉ सुनिधि, डॉ मनीषा, डॉ जनक जायसवाल, डॉ संगीता देवांगन, डॉ शिवानी गुप्ता ने सेवाये दी। इनके सहयोगी श्री किशोर शर्मा, श्री द्वारिका रात्रे, थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।