कारोबार

गूगल, मैच ग्रुप ने प्ले स्टोर एंटीट्रस्ट मामले में किया सेटलमेंट
01-Nov-2023 1:06 PM
गूगल, मैच ग्रुप ने प्ले स्टोर एंटीट्रस्ट मामले में किया सेटलमेंट

सैन फ्रांसिस्को, 1 नवंबर । टेक दिग्गज गूगल ने ऐप स्टोर एंटीट्रस्ट मामले में टिंडर, हिंज और ओकेक्यूपिड के डेटिंग ऐप प्रोवाइडर मैच ग्रुप के साथ सेटलमेंट कर लिया है।

सेटलमेंट एग्रीमेंट के हिस्से के रूप में, मैच ग्रुप 31 मार्च, 2024 तक "यूजर च्वॉइस बिलिंग" लागू करने में सक्षम होगा।

यह फीचर यूजर्स को गूगल के सिस्टम के अलावा अन्य सिस्टम से भुगतान करने की अनुमति देता है। गूगल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''हम मैच ग्रुप के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट पर पहुंचकर खुश हैं। यह सुनिश्चित करता है कि हम अपने शेयर्ड यूजर्स को सिक्योर और हाई-क्वालिटी एक्सपीरियंस प्रदान करना जारी रख सकते हैं जिसकी लोग गूगल प्ले पर ऐप्स से अपेक्षा करते हैं, साथ ही गूगल की एंड्रॉइड इकोसिस्टम में निवेश करने और ऐप के पूर्ण जीवनचक्र में मूल्य प्रदान करने की क्षमता को बनाए रख सकते हैं।''

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल और मैच ग्रुप का सेंटलमेंट डेटिंग ऐप कंपनी को अल्टरनेट इन-ऐप पेमेंट ऑप्शन प्रदान करने की अनुमति देगा। मैच ग्रुप ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, ''मैच और गूगल ने अदालत को सूचित किया कि वे मुकदमे में एक दूसरे के खिलाफ अपने संबंधित दावों के निपटान के लिए एक बाध्यकारी टर्म शीट पर पहुंच गए हैं।''

बयान में कहा गया है, "शर्तों के तहत, एस्क्रो में रखे गए 40 मिलियन डॉलर मैच ग्रुप को वापस कर दिए जाएंगे और 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए मुकदमे में दावों से संबंधित मैच वादी द्वारा गूगल को कोई अन्य राशि बकाया नहीं होगी।" 

मैच ने मई 2022 में गूगल पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने गूगल प्ले के साथ ऐप वितरण के लिए बाजार पर अवैध रूप से एकाधिकार कर लिया है और बाजार पर लेनदेन से ली जाने वाली फीस पर जबरन वसूली कर लगाया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news