कारोबार

रायपुरवासियों की सुकून भरे घर की तलाश पूरी करेगा निर्वाणा-2
09-Dec-2023 1:41 PM
रायपुरवासियों की सुकून भरे घर की तलाश पूरी करेगा निर्वाणा-2

 सर्वसुविधायुक्त परियोजना स्पॉट बुकिंग मेले के आखिरी दो दिन, निश्चित उपहार

रायपुर, 9 दिसंबर। रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर दीपक रहेजा व श्री संजय रहेजा ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर की अग्रणी व विश्वसनीय रहेजा ग्रुप के प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट रहेजा निर्वाणा -2 की लॉन्चिंग 8, 9 व 10 दिसंबर को प्रोजेक्ट साइट कचना में हैं। तीन दिन के स्पाट बुकिंग मेला में हर बुकिंग पर निश्चित उपहार मिलेगा। 23 एकड़ के सर्वसुविधायुक्त इस प्रोजेक्ट में चार अलग-अलग साइज के प्लाट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

डायरेक्टर द्वय ने बताया कि शहर के शोर शराबे से हटकर हरियाली व पर्यावरण के अनुकूल इस प्रोजेक्ट में सुकून भरा वातावरण मिलेगा। हमने रहेजा निर्वाणा 2021 में लॉन्च किया था और आज 2023 में वह पूरी हो चुकी है,सारे डेवलपमेंट पूर्ण करने के बाद समय से पहले यह प्रोजेक्ट बेहतर सुविधाओं के साथ पूरा हो गया है। लोगों की डिमांड पर ही हम कचना में रहेजा निर्वाणा -2 लॉन्च कर रहे हैं। यह भी प्रीमियम प्लाटिंग प्रोजेक्ट है जिसमें 1000,1200,1500 व 2000 की साइज में प्लाट उपलब्ध होंगे।

डायरेक्टर द्वय ने बताया कि कुल 23 एकड़ का यह प्रोजेक्ट अपनी  सुविधाओं, लेआउट और लोकेशन को देखते हुए काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी कनेक्टिविटी मुख्य बाजार, शैक्षणिक संस्थान,हास्पिटल से काफी समीप है। रहेजा निर्वाणा -2 राजधानी रायपुर के कचना में लोकेटेड एक प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है जिसमें वो सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है जो किसी प्रीमियम प्रोजेक्ट में होनी चाहिए।  रहेजा निर्वाणा -2 के लॉन्चिंग अवसर पर  हर बुकिंग पर निश्चित उपहार प्रदान किया जायेगा। 

डायरेक्टर द्वय ने बताया कि रहेजा निर्वाणा -2  में प्रीमियम प्रोजेक्ट की सभी सुविधाएं जैसे क्लब हाउस, लाइब्रेरी, कैफे, स्वीमिंग पूल, जकूज़ी, जिम, लान टेनिस,स्कैवेश कोर्ट,गार्डन, चिल्ड्रन प्ले एरिया, इनडोर-आउटडोर गेम्स, मंदिर इत्यादि उपलब्ध होंगे।  रहेजा निर्वाणा -2, हमारे अब तक के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की कड़ी में एक और कदम है। काफी तेजी से यहां काम चल रहा है,रायपुर के कचना एरिया में लॉन्च किये जाने वाला यह एक प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है जिसमें प्रापर्टी बायर्स के लिए उन सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिनसे उन्हे वों खुशियाँ, सुकून और शांति मिले जो एक कम्पलीट लाइफस्टाइल के लिए चाहिए।

डायरेक्टर द्वय ने बताया कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम सब इतने व्यस्त हो गए हैं कि हमें सुकून की तलाश है, और हमें यह सुकून अपने घर में ही मिलता है, इसलिए हमने इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस प्लॉटिंग प्रोजेक्ट की प्लानिंग की है। उम्होंने कहा कि हर परिवार का सपना होता है कि वो एक ऐसी सोसाइटी में रहें जहाँ पूरे परिवार की सुरक्षा, बच्चों के खेलने की  जगह, बुजगऱ्ों के मनोरंजन एवं आराम की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता हो। डायरेक्टर द्वय ने बताया कि इसके अलावा आज स्वस्थ रहने के प्रदूषणरहित जगह का चयन सबसे पहली प्राथमिकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news