ताजा खबर

संसद की सुरक्षा में चूक का मामला: संजय राउत बोले- इसके लिए सरकार जिम्मेदार है...
14-Dec-2023 6:33 PM
संसद की सुरक्षा में चूक का मामला: संजय राउत बोले- इसके लिए सरकार जिम्मेदार है...

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में शिवसेना के उद्धव बाला साहेब ठाकरे धड़े के नेता संजय राउत ने कहा है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है.

उन्होंने कहा, "सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है. 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है."

संजय राउत ने कहा, "कल हमने क्या देखा. दो-चार लड़के अंदर घुस गए. महंगाई और बेरोज़गारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए. यह ठीक नहीं है."

संजय राउत ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. लेकिन सरकार सभी राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है और यह कोई बर्दाश्त नहीं करेगा."

हालांकि बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से आज बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो हुआ है उसकी सभी को आलोचना करनी चाहिए.

राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा, "इस घटना की सबको आलोचना करनी चाहिए. इसका संज्ञान स्पीकर महोदय ने भी लिया है. संसद में एंट्री के लिए किसे पास दिए जा रहे हैं इसे लेकर हमें खासा ध्यान रखने की ज़रूरत है. हम आने वाले समय में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news