कारोबार

मैक में दो दिवसीय कैंप में विविध आयोजन
17-Dec-2023 2:33 PM
मैक में दो दिवसीय कैंप में विविध आयोजन

रायपुर, 17 दिसंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल समता कॉलोनी रायपुर (छ.ग.) महाविद्यालय में दिनांक 15/12/2023 से 16/12/2023 रोवर रेंजर के द्वारा दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्यनारायण शर्मा जी (नेशनल वाइस प्रेसिडेंट भारत स्काउट गाइड) पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मैक अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित थे।

मैक में रोवर रेंजर पिछले 10 वर्षों से अपनी विविधता के साथ कैंप का संचालन करते आ रहे है तथा विभिन्न गतिविधियों के साथ अलग-अलग कलात्मक ढांचा प्रस्तुत कर रहा है, इस तरह से भी भारतीय संास्कृतिक धरोहर को हमें उन कैंप के माध्यम से देख सकते है। प्रथम दिवस में जन जागरूकता रैली निकाली गई, कैंप में रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं को चार टीमों में विभक्त किया गया जिसमें चंद्रशेखर आजाद, लक्ष्मी बाई, छत्रपति शिवाजी, अहिल्या बाई। 

उन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न टोली बनाकर एकता व सामंजस्य के साथ अलग-अलग भोजन बनाकर क्षेत्रीय एवं राजकीय परंपरा के व्यंजन प्रस्तुत किये। प्रथम दिवस में प्रमुख रूप से श्री जी. स्वामी जी रायपुर जिला संघ अध्यक्ष रोवर रेंजर उपस्थित थे। 

कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत सर्वप्रथम प्रार्थना सभा से हुईु। रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय मैदान में देश की विभिन्न संस्कृति की सुंदर दृश्यों को प्रस्तुत किया, साथ ही ग्रामीण परिवेश जिसमें खेत, कुआं, मंदिर, तालाब, झोपड़ी, कूड़ादान दैनिक सामानों से उन्होंने इसका निर्माण किया। उसके बाद टेंट व स्सपेंशन ब्रिज तथा टॉवर की कलात्मक उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया गया। गत वर्ष के रोवर रेंजर के विभिन्न उपलब्धियों, सम्मानों का फोटो प्रदर्शनी एवं चन्द्रयान का मॉडल को प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा ने सभी टीमों की के कलात्मक स्वरूप का मुआयना किया सभी बच्चों को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी छात्र-छात्राओं का जोश, उत्साह, उमंग को देखकर मैं मेरा मन प्रसन्न हो गया। समापन समारोह की अंतिम कड़ी में सांस्कृतिक नृत्य के साथ जिसमें गरबा, छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकगण का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्काउट व गाइड के अधिकारीगण, सीनियर छात्र-छात्राये, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण तथा रोवर रेंजर की सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news