कारोबार

यंग इंडिया का अर्थ, मूल्य और जुड़ाव जारी रहेगा
17-Dec-2023 2:38 PM
यंग इंडिया का अर्थ, मूल्य और जुड़ाव जारी रहेगा

सीआईआई यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर की वार्षिक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 दिसंबर। 
यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर ने अपनी वार्षिक बैठक रायपुर में आयोजित की। वार्षिक सत्र में, यी रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष, आलोक अग्रवाल ने सदस्यों को वर्ष 2023 में यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। वर्ष के दौरान प्रमुख परियोजनाएं उद्यमशीलता मानसिकता के निर्माण के लिए युवा उत्सव 2.0, मियावाकी वन का विकास, स्थापना थीं। 

पक्षी संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम चौक पर पहाड़ी मैना, दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए दिव्य उत्सव, गांधी उद्यान में पहला मियावाकी सार्वजनिक वन विकसित करना, ग्रामीण परियोजनाओं को बढ़ावा देना- स्वयं सहायता समूहों और स्वास्थ्य शिविरों को रोजगार के अवसर प्रदान करना, सुनो रायपुर रोड ट्रैफिक पुलिस विभाग रायपुर के साथ सुरक्षा, छोटे बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए छोटा कॉप सत्र, उद्यमिता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों के साथ स्कूली छात्रों की थालिर वर्टिकल भागीदारी और बाल यौन शोषण के खिलाफ बच्चों को संवेदनशील बनाने पर प्रोजेक्ट मासूम।

वर्ष के दौरान क्लाइमेट चेंज वर्टिकल ने जल पुनर्जीवन के लिए 4 तालाब और रायपुर के आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 1.5 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को कवर करने वाले 5 मियावाकी वन विकसित किए।

मुख्य अतिथि विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे, जिन्होंने 2023 की वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया। अपने भाषण में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यंग इंडियंस रायपुर शहर के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं और कैसे उद्योगपति सामाजिक सरोकारों में शामिल होना चाहिए। शशांक नाथानी, राष्ट्रीय सह अध्यक्ष एक्सेसिबिलिटी, यंग इंडियंस ने सभा को संबोधित किया और बताया कि यी राष्ट्रीय स्तर पर 6223 यी सदस्यों और 66 चैप्टर में 169,000 युवाए के साथ यी और युवा के लिए सदस्यता में नई ऊंचाइयों को छू गया है। यंग इंडियंस के प्रमुख हितधारकों  एंगेजमेंट डिलिवरेबल्स, यंग इंडियंस परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने से सभी अध्यायों में अर्थ, मूल्य और जुड़ाव जारी रहा। यंग इंडियंस ने 4000 से अधिक सत्रों के साथ अपने जुड़ाव सत्रों के माध्यम से सदस्यों और समाज के लिए विकास सहभागिता मंच प्रदान करना जारी रखा। श्री नैथानी ने सदस्यों को 21-22 दिसंबर 2023, चेन्नई में आयोजित होने वाले यंग इंडियंस के वार्षिक टेक प्राइड और राष्ट्रीय वार्षिक दिवस में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news