कारोबार

डीलर्स के साथ और उपभोक्ताओं के विश्वास से अर्हम टेक्नोलॉजी ने पहली एनिवर्सरी में छुआ आसमान
18-Dec-2023 2:26 PM
डीलर्स के साथ और उपभोक्ताओं के विश्वास से अर्हम टेक्नोलॉजी ने पहली एनिवर्सरी में छुआ आसमान

रायपुर, 18 दिसंबर। अर्हम टेक्नोलॉजी लिमिटेड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इमर्ज प्लेटफार्म पर लिस्ट हुए 1 वर्ष पूर्ण हुए। 15 दिसंबर 2022 को कंपनी लिस्टेड हुई थी और 15 दिसंबर 2023 को कंपनी ने अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई। पहले ही वर्ष कंपनी के  इन्वेस्टर्स को पांच गुना  मुनाफा  मिला  है।

 डीलर्स के साथ और उपभोक्ताओं के विश्वास से कंपनी में अपनी पहली एनिवर्सरी को ही आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है। कंपनी के डायरेक्टर्स ने सभी शेयर होल्डर्स और इन्वेस्टर्स को तहे दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी के सहयोग से आने वाले समय में हम कंपनी को और ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे।

कंपनी के डायरेक्टर्स ने कहा कि आईपीओ के समय कंपनी का शेयर प्राइज 42 रुपए था। पहली एनिवर्सरी में ही कंपनी के शेयर प्राइज 5 गुना हो गए हैं। इसमें कंपनी के प्रमोटर्स से प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने सभी शेयर होल्डर और इन्वेस्टर्स को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी के साथ और मेहनत से कंपनी को नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।

कंपनी के डायरेक्टर्स ने बताया कि हमने शुरुआत टीवी से की थी। कंपनी के प्रमुख उत्पाद टीवी को लेकर रिस्पांस काफी अच्छा रहा। अब कंपनी 2024 जनवरी में गूगल टीवी लॉन्च कर रही है। कंपनी स्टार साइन ब्रांड के नाम से बाजार में अपने उत्पाद बिक्री के लिए पहुंचती है। इसके अलावा वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर भी कंपनी के उत्पाद हैं। इसी के साथ 2024 में कलर को बहुत बड़े स्तर पर सेल्स के लिए लाया जाएगा।  पिछले बार की तुलना में बेहतर सेल्स का अनुमान है। सभी को गर्मी में राहत मिले इसके लिए कंपनी के उत्पाद पंखा और कुलर को लेकर डीलर्स में उत्साह है।

डायरेक्टर्स ने कहा कि इस साल 2023 में सीलिंग पंखे और बीएलडीसी सीलिंग पंखे का उत्पादन भी प्रारंभ कर दिया गया है। इस नए उत्पाद के चलते कंपनी पिछली बार से बेहतर ग्रोथ का अनुमान लगा रही है। कंपनी ने 15 अक्टूबर 2023 नवरात्रि के शुभ अवसर पर एकम तिथि को देवी माता का आशीर्वाद लेकर पंखों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी।

कंपनी के डायरेक्टर्स ने कहा कि डीलर्स ने कंपनी के लिए रीड की हड्डी का काम किया है। उनके योगदान के कारण ही कंपनी इन ऊंचाइयों को छु पा रही है। डायरेक्टर्स ने सभी डीलर्स का दिल से आभार व्यक्त किया है। साथ ही उपभोक्ताओं का भी कंपनी पर विश्वास रखने के लिए तहे दिल से आभार माना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news