कारोबार

प्रगति महाविद्यालय में फैंसी ड्रेस व नाट्य स्पर्धा
18-Dec-2023 2:27 PM
प्रगति महाविद्यालय में फैंसी ड्रेस व नाट्य स्पर्धा

रायपुर, 18 दिसंबर। प्रगति महाविद्यालय में  ‘‘जैज़ 2023‘‘ 16 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रम के नौवें दिन में फैंसी ड्रेस एवं नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पायदान में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचीन एवं पाश्चात्य कला का अनूठा चित्रात्मक एवं ध्वन्यात्मक उदाहरण विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय कौशल से साकार किया। 

सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के पश्चात् प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कीं अपने उद्बोधन भाषण में उन्होंने कहा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध प्रांतो की संस्कृति सें प्रेम एवं आकर्षण झलकता है, विद्यार्थी पूरी भारतीय संस्कृति से जुड़़ते है। उन्होंने बताया नाट्यविधा जीवन की अनुभूतियों का यथार्थ सुख-दुख मय अनुकरण है, जहाँ जीवन्त अभिनय के द्वारा विविध समस्याओं का निराकरण प्रस्तुत किया जाता है जहाँ लेखक कुछ हद तक कल्पना का सहारा लेकर नाटक को मनोरंजक बनाने का प्रयास करता है।   

डीएल.एड़ से प्रीति साहू ने कथक कली का , डीएल.एड़ से पहाड़ी गल्र्स, डीएलएड से रोशन शिवाजी जी का, डीएल.एड़ से भूमिका ने पद्वमावती जी रूप धारण किया। बी.कॉम से कशिश ने गुजराती रूप धारण किया। बीएड़ से अजय और अरूण ने राम और रावण जी का रूप धारण किया। बीएजेएसी से मसाबा फातीमा ने मंजोलिका का रूप धारण किया।  बीसीए से राजेन्द्र वर्मा और रमन जगत ने बाहुबली - कटप्पा का रूप धारण किया। बीसीए से हर्ष पाटिल ने जैकस्पेरो का रूप धारण किया। बीसीए से प्रंयास सिंह ने भूलभूलैया का पण्डित का रूप धारण किया।

बीएस.सी से केशरी साहू ने छत्तीसगढ़ महिला का रूप धारण किया। बी.एड़ से पायल वर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी रूप धारण किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के रूप धारण किये है जो इस प्रकार है- मेरे प्रभु श्री राम, गंगूबाई, शिवजी, किसान, कानून की देवी, मॉडल लुंगीडांस, नारीशक्ति, पद्वमावती,गुजराती दुल्हन, कृष्ण का रूप धारण कर अभिनय किया, जो काफी उत्साहवर्घक एवं आकर्षण का केन्द्र रहा।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news