कारोबार

तीसरी तिमाही में अब तक के सर्वोत्तम प्रदर्शन से एनएमडीसी का नव वर्ष शुरू
02-Jan-2024 2:39 PM
तीसरी तिमाही में अब तक के सर्वोत्तम  प्रदर्शन से एनएमडीसी का नव वर्ष शुरू

हैदराबाद, 2 जनवरी। एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने बताया कि खनन क्षेत्र की दिग्गज नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने दिसम्बर, 2023 के दौरान लौह अयस्क का 4.48 मिलियन टन उत्पादन और 4.19 मिलियन टन की बिक्री की है । 

श्री मुखर्जी ने बताया कि दिसम्बर, 2022 की तुलना में उत्पादन में 24 प्रतिशत की वृद्धि और बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कंपनी ने स्थापना के बाद दिसम्बर माह का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।  साथ ही, वित्तवर्ष 24 की तीसरी तिमाही में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एनएमडीसी ने लौह अयस्क का 12.22 एमटी उत्पादन और 11.42 एमटी बिक्री की है । वित्तवर्ष 23 की तीसरी तिमाही की तुलना में उत्पादन में 15 प्रतिशत की वृद्धि और बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।

अपनी टीम को बधाई देते हुए श्री मुखर्जी ने बताया कि यह प्रदर्शन एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।  यह बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमताओं और मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण में एनएमडीसी के रणनीतिक निवेश का प्रतिफल है। तीसरी तिमाही में असाधारण प्रदर्शन के साथ वर्ष 2024 में प्रवेश करने से वित्त वर्ष के लिए उत्पादन और बिक्री लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारा विश्वास बढ़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news