कारोबार

आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद-आरडीए
04-Jan-2024 3:19 PM
आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद-आरडीए

रायपुर, 4 जनवरी। रायपुर विकास प्राधिकरण के (आरडीए) के विभिन्न याजनाओं के अंतर्गत कौशल्या माता विहार इन्द्रप्रस्थ फेस-2 एवं डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभाठा में संपत्ति की भारी मांग है। इन सभी योजनाओं के आवासीय, व्यावसायिक भूखंड, रो हाउस एवं एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय के लिए शुक्रवार 28 दिसंबर 2023 तक निविदा बुलाई गई थी। जिसमें कुल 177 प्राप्त निविदा में 97 निविदा सफल हुई है। सभी सफल 97 निविदा द्वारा कुल 18.66 करोड़ रूपये की राशि आर.डी.ए. को प्राप्त हुआ।

इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में एलआईजी फ्लैट्स हेतु 97 निविदा प्राप्त हुई, जिसमें से 36 निविदा सफल हुई जिससे 4.57 करोड़ रूपये आर.डी.ए. को प्राप्त हुआ है। इसी तरह कौशल्या माता विहार में एलआईजी फ्लैट्स हेतु प्राप्त 63 निविदा में 47 निविदा सफल हुई जिससे 7.08 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ। कौशल्या माता विहार के सेक्टर-10 स्थित एलआईजी3बीएचके का फ्लैट्स का आफसेट दर 13.91 लाख रूपये है जो कि निविदा में 19.07 लाख रूपये में बिका। 

रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई कि आर.डी.ए. के विभिन्न योजनाओं के शेष बचे आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा एलआईजी फ्लैट्स के विक्रय हेतु हर माह के दुसरे एवं चौथे शुक्रवार को फिर से निविदा आमंत्रित की जाएगी। निविदा द्वारा आफसेट दर से अधिक दर पर आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड तथा फ्लैट्स का विक्रय किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news