कारोबार

भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर ने मनाया 77वां स्थापना दिवस
07-Jan-2024 2:27 PM
भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर ने मनाया 77वां स्थापना दिवस

रायपुर, 7 जनवरी। भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर ने 06 जनवरी 2024 को होटल शैमरॉक ग्रीन्स, रायपुर में 77वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें अग्रणी उद्योगों, इंजीनियरिंग कॉलेजों के संकायों, स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

अपने उद्घाटन भाषण में, भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय के प्रमुख, श्री सुमित कुमार ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को ट्रेसेबिलिटी और मूर्त लाभ प्रदान करने में बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शैक्षिक संस्थानों में मानक क्लबों की स्थापना, जिला स्तर के अधिकारियों और ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष और सचिवों के लिए संवेदीकरण प्रशिक्षण, बीआईएस के विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल, अनुसंधान और मानकीकरण में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन सहित देश में गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बीआईएस द्वारा की गई हालिया पहलों के बारे में भी जानकारी दी।

समारोह के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों में डेयरी विज्ञान और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. ए.के. त्रिपाठी; डॉ. आलोक साहू, निदेशक, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर और डॉ. प्रभात दीवान, डीन (रिसर्च एंड कंसल्टेंसी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर सम्मिलित हुए । अपने विशेष संबोधन में, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानों के लिए मानकों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। विज्ञान एवं मानक विषय पर क्षेत्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 स्कूली विद्यार्थियों एवं अप्रैल 2021से बीआईएस द्वारा परीक्षण किए गए उत्पाद नमूनों में शून्य विफलता हासिल करने वाले 28 बीआईएस लाइसेंसधारियों को संमानित भी किया गया। तकनीकी सत्र में, श्री प्रभु नाथ यादव, संयुक्त निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो और  इमानुएल अभिषेक मुर्मू, उप निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो ने शैक्षिक उपकरणों और उपकरणों से संबंधित मानक और भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण गतिविधियों पर प्रस्तुति दी। इंजीनियरों के लिए मीट्रिक स्टील स्केल- विशिष्टता  विषय पर भारतीय मानक के मसौदे पर तकनीकी चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news