कारोबार

छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्यमियों ने कलिंगा विवि की बिजनेस प्लान स्पर्धा में खोला अनुभवों का पिटारा
09-Jan-2024 2:59 PM
छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्यमियों ने कलिंगा विवि की बिजनेस प्लान स्पर्धा में खोला अनुभवों का पिटारा

रायपुर, 9 जनवरी। 6 जनवरी, 2024 को, कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर, सीजी में वाणिज्य और प्रबंधन संकाय द्वारा आयोजित बिजनेस प्लान प्रतियोगिता, आइडियाथॉन 3.0, सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । यह प्रमुख कार्यक्रम 2021 से एक वार्षिक परंपरा रही है और यह इस वर्ष 5 और 6 जनवरी 2024 को हाइब्रिड मोड में हुआ।

इस प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में छत्तीसगढ़ के अनेक प्रमुख उद्यमी शामिल थे जिनमें सुश्री नम्रता यदु (निदेशक, छत्तीसगढ़ मशरूम), अमनदीप सिंह भाटिया (गिफ्ट क्या दे के संस्थापक), सुश्री नम्रता तातिया (एक्यूलीगल के संस्थापक), अभिजीत शर्मा (बिजनेस मैनेजर, आईजीकेवी आरकेवीवाई), अतुल प्रधान (एसएएआर एग्रीवेट कंसल्टेंसी के संस्थापक), सोमेश शर्मा (ऑगटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विसेज लिमिटेड के सह-संस्थापक), श्रीमती बी शिरिषा (क्वालिटी हेड, ऑगटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विसेज लिमिटेड) ), और रजत जैन (ऑटोमेशन लीड, ऑगटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विसेज लिमिटेड) शामिल थे। 

कलिंगा विश्वविद्यालय के के आंतरिक न्यायाधीशों में कुलपति डॉ. आर. श्रीधर और महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन शामिल थे। 5 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। सम्मानित अतिथि सुश्री नम्रता यदु और श्री अमनदीप सिंह ने प्रतिभागियों के साथ अपने दृष्टिकोण साझा किए। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति और महानिदेशक ने भी उद्यमिता पर अपने विचार साझा किए। टीमों ने अगले दो दिनों में अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई: स्कूल और कॉलेज, रुपये के नकद पुरस्कार के साथ। विजेता और उपविजेता के लिए 25,000 रुपये और 15,000 रुपये के नकद पुरस्कार, प्रत्येक श्रेणी में दूसरे और तीसरे उपविजेता के लिए 10,000 रुपये और 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार थे। भारत भर के प्रतिष्ठित संस्थानों और स्कूलों की 55 टीमों ने अपने नवीन व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए।

समापन समारोह में, सम्मानित अतिथि श्री सोमेश शर्मा ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए, और अतिथि वक्ता अभिजीत शर्मा और श्री अतुल प्रधान ने व्यवसाय योजना प्रतियोगिता की तकनीकीताओं के बारे में जानकारी प्रदान की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news