कारोबार

हल्दी-कुमकुम संग रंगारंग रहा माहेश्वरी महिला समिति का मकर संक्रांत आयोजन
16-Jan-2024 2:55 PM
हल्दी-कुमकुम संग रंगारंग रहा माहेश्वरी महिला समिति का मकर संक्रांत आयोजन

रायपुर, 16 जनवरी। माहेश्री महिला समिति गोपाल मंदिर रायपुर ने बताया कि द्वारा रीत-प्रीत की डोर हल्दी-कुंकुम का प्रोग्राम सोमवार से वृन्दावन हाल,सिविल लाइन में आयोजित किया। मकरसंक्रान्ति के उपल्क्षय मे हल्दी-कुंकुंम के साथ सांस्कृतिक का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। 

माहेश्वरी महिला समिति ने बताया कि महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में आकर सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।इसमें लगभग 150 सदस्य ने अपनी सहभागिता दी। ग्रुप डा़स , हंसी के ठहाके कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता भी रखी गयी।जो इस प्रकार रही। संक्रांति के नेक-चार-सविता केला शीतल केला डॉक्टर सोनल केला, शिखा भट्टर पूजा सुरजन।

माहेश्वरी महिला समिति ने बताया कि महाराष्ट्रीयन ड्रेस-अप और हिंदी में ओखाणा बोलना है-स्नेहा लखोटिया, शिखा भट्टर,  वंदना महेश्वरी, ड्राई फ्रूट के गहने-पूजा सुरजन, गीतिका चितलांगिया, हाउजी भी खिलाई गई। तत्पश्चात विजय टीम को पुरस्कृत किया गया। सभी ने हाईटी का आनंद लिया ।

माहेश्वरी महिला समिति ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्राणी श्रीमती ज्योति राठी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा भट्टर अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रगति कोठारी सचिव कल्पना राठी कार्यक्रम संयोजिका -नंदा भट्टर, ज्योति सारडा, नीना राठी व शीतल मूंदडा और समिति सदस्य संगीता चांडक शशी बागड़ी,रमा मल्ल, शशि कला काबरा, माधुरिका नत्थानी, नीता लखोटिया,शशि आर, मोहता आदि ने अपना योगदान देकर सफल बनाया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news