कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यू3 शुद्धलाभ बढक़र 1036 करोड़
18-Jan-2024 1:41 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यू3 शुद्धलाभ बढक़र 1036 करोड़

नई दिल्ली, 18 जनवरी। पुणे स्थित ऋणदाता ने एक वर्ष पहले की समनुरूप तिमाही में रु.775 करोड़ का निवल लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय बढक़र रु.5,851 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में रु.4,770 करोड़ थी।

तिमाही आंकड़ों के संबंध में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. एस. राजीव ने कहा कि निवल ब्याज आय (एनआईआई) 24.56 प्रतिशत बढक़र रु.2,466 करोड़ हो गई, जो एक वर्ष पहले की समनुरूप अवधि में रु.1,980 करोड़ थी। तिमाही के दौरान बैंक ने रु.5,171 करोड़ की ब्याज आय अर्जित की, जो एक वर्ष पहले रु.4,129 करोड़ थी।

श्री राजीव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में परिचालन लाभ रु.1,580 करोड़ से 27.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु.2,012 करोड़ हो गया। दिसंबर 2023 के अंत तक बैंक सकल एनपीए को एक वर्ष पहले के 2.94 प्रतिशत की तुलना में कम करते हुए सकल ऋण का 2.04 प्रतिशत करने में सफल रहा।

 इसी प्रकार, बैंक का निवल एनपीए या अशोध्य ऋण पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.47 प्रतिशत से घटकर 0.22 प्रतिशत हो गया। इसका प्रावधान कवरेज अनुपात दिसंबर 2022 के अंत के 97.18 प्रतिशत की तुलना में बढक़र 98.40 प्रतिशत हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news