कारोबार

सिंधी इंग्लिश स्कूल में नर्सरी से बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों की आर्ट, क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी
05-Feb-2024 4:21 PM
 सिंधी इंग्लिश स्कूल में नर्सरी से बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों की आर्ट, क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी

रायपुर, 5 फरवरी। सिंघ सेवा मंडल द्वारा संचालित सिंधी इंग्लिश विद्यालय रामसागर पारा शाला प्राचार्य एमएस अमरावत ने बताया कि में शनिवार को आर्ट क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी तैयार की गई।

प्राचार्य ने बताया कि कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा राम मंदिर तथा केदारनाथ धाम का मॉडल काफी आकर्षित किया। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के होलोग्राम चंद्रयान, सेव अर्थ का मॉडल पालकों द्वारा सराहा गया। कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों द्वारा होमो डायलिसीस, कोरोना वायरस, एसिड रेन के मॉडल को काफी सराहा गया।

प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 11वीं तथा 12वीं के ओजोन परत छिद्र, ह्युमन बॉडी, एनाटॉमी मॉडल को पालकों द्वारा खूब सराहा गया। प्री-प्रायमरी के विद्यार्थियों द्वारा सेव अर्थ, चंद्रयान, मौसम की जानकारी को प्रदर्शित किया गया तथा पालकों को अभिभूत किया।

संस्था के अध्यक्ष पोहुमल जेठानी, शाला प्राचार्य एमएस अमरावत एवं शाला में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के विज्ञान मॉडल, आर्ट क्रॉफ्ट के कार्य की खूब सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news