कारोबार

बाईक रैली और जुम्बा कराकर अनोखे तरीके से एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने किया जागरूक
06-Feb-2024 2:05 PM
बाईक रैली और जुम्बा कराकर अनोखे तरीके से एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने किया जागरूक

पूरे महीने नि:शुुल्क कैंसर परामर्श 

रायपुर, 6 फरवरी। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल  रायपुर के द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर अवेयरनेस बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमे 300 से अधिक राइडर्स ने भाग लिया और एक अनोखे तरीके से जागरूकता फैलाई 7 यह आयोजन 4 फरवरी 2024 को सुबह मरीन ड्राइव मे किया गया, जिसमे बाइक रैली से पहले ज़ुम्बा का भी आयोजन किया गया

यह बाइक रैली एक महत्वपूर्ण पहल है, जो कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल सभी के लिए नि:शुल्क कैंसर परामर्श की सेवाएं भी दे रहा है जो पूरे माह, 29 फरवरी तक है, ताकि लोग सही समय पर चेकअप करवा सकें और कैंसर को पहचान कर उचित इलाज शुरू कर सकें। चिकित्सकों का कहना है कि सही समय पर कैंसर का पता लगाने से इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर तपानी घोष, डॉ. यशवंत कश्यप (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. भरत भूषण (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. नेहा जायसवाल (गाइनेकोलॉजी  ऑन्को सर्जन), डॉ. अशुतोष दास शर्मा (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. राजेंद्र पटेल (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), यश चढ्ढा (हेड एंड नेक ऑन्को सर्जन) डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. किंजल बख्शी (बाल चिकित्सा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) की ओर से सभी रायपुर निवासियों एवं रायपुर की डीएसपी ललिता मेहर जी, तरुण तरंकर (36 आर.सी), सिक्स्थ गेयर ग्रुप, ग्रीन आर्मी, जीतो ग्रुप एवं राइडर्स को धन्यवाद देते हैं कि वे इस नेक कार्य में हमारा साथ दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news