कारोबार

आरबीआई की नीतिगत बैठक से पहले निफ्टी सपाट
07-Feb-2024 5:09 PM
आरबीआई की नीतिगत बैठक से पहले निफ्टी सपाट

मुंबई, 7 फरवरी । निफ्टी बुधवार को हरे निशान में खुला, लेकिन जल्द ही चमक खोकर 21,931 के स्तर पर स्थिर होकर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीoदारी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट कंपनियों के तीसरी तिमाही के अच्छे आंकड़ों के बीच इस सेक्टर में तेजी थी, जबकि आईटी में पिछले कुछ सत्रों में तेजी के बाद मुनाफावसूली देखी गई।

उन्होंने कहा, कुल मिलाकर, गुरुवार को होने वाली आरबीआई नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले बाजार सपाट रहा।

आर्थिक मोर्चे पर, अमेरिकी खुदरा बिक्री डेटा और चीन का सीपीआई डेटा बुधवार को ही जारी किया जाएगा।

निवेशक कमाई के मौसम से संकेत लेना जारी रखेंगे। खेमका ने कहा कि बीमा दिग्गज एलआईसी गुरुवार को नतीजों की घोषणा करेगी, जहां नए बिजनेस प्रीमियम की वृद्धि अच्छी रहने की उम्मीद है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आरबीआई नीतिगत बैठक से पहले मजबूत पीएमआई डेटा और अनुकूल वैश्विक संकेतों के बावजूद, घरेलू बाजार बुधवार को सतर्क रहा।

हालांकि रुख में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, संभावित दर में कटौती और तरलता में सुधार के बारे में किसी भी संकेत पर आरबीआई की टिप्पणी पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news