कारोबार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पेंशन अदालत 12 फरवरी को
08-Feb-2024 2:01 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पेंशन अदालत 12 फरवरी को

रायपुर, 8 फरवरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन,  क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में पेंशन एवं अन्य संबंधित शिकायतों/समस्याओं के सहज निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए ‘पेंशन अदालत’ कार्यक्रम का आयोजन माह की 12 तारीख (12.02.2024) को आयोजित किया जाना है। 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा व्यक्तिगत सुनवाई की जाती है। पेंशन अदालत कार्यक्रम के लिए समय निर्धारण / रूप रेखा निम्न प्रकार से है -1. कर्मचारी भविष्य निधि पेंशनर - प्रात: 11.00 से 01.00 तक। उक्त कार्यक्रम का आयोजन, कार्यालय सभा कक्ष , प्रथम तल, भ.नि.भवन, पंडरी, रायपुर. छ.ग. में किया जाएगा ।

आयुक्त ने बताया कि अत: इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के इच्छुक पेंशनरों से निवेदन है कि वे अपनी विशिष्ट शिकायत, कार्यालय के डाक पते पर अथवा स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 09.02.2024 अथवा उससे पूर्व अवश्य प्रेषित करें । कृपया ध्यान दें कि शिकायत में कर्मचारी भविष्य निधि पेंशन से संबंधित समस्या का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें। 

आयुक्त ने बताया कि आवेदन पर ‘पेंशन अदालत’ अंकित करें तथा शिकायत में अपनी कर्मचारी भविष्य निधि खाता संख्या/पीपीओ संख्या का स्पष्ट उल्लेख करें । अपनी शिकायत के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने से उसके त्वरित समाधान में सहायता होगी । सभी संबंधित पेंशनरों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठावें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news