कारोबार

हवाई किराया नियमन पर संसदीय समिति के प्रस्ताव से इंडिगो, स्पाइसजेट के शेयर लुढ़के
09-Feb-2024 4:48 PM
हवाई किराया नियमन पर संसदीय समिति के प्रस्ताव से इंडिगो, स्पाइसजेट के शेयर लुढ़के

नई दिल्ली, 9 फरवरी । संसद की एक समिति द्वारा हवाई किराए की मार्ग-विशिष्ट कैपिंग लागू करने की सिफारिश के बाद शुक्रवार को दो प्रमुख भारतीय विमान सेवा कंपनियों इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई।

प्रस्ताव में हवाई टिकटों की कीमतों की निगरानी और प्रबंधन के लिए एक अलग नियामक निकाय की स्थापना भी शामिल है, जो बढ़ते हवाई किराए के संबंध में ग्राहकों की बढ़ती शिकायतों का ख्याल रखेगा।

संसदीय समिति ने हवाई किराया विनियमन के मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अपर्याप्त प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए एयरलाइंस द्वारा वर्तमान स्व-नियमन प्रयासों पर असंतोष व्यक्त किया।

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में हवाई किराया निर्धारण पर अपनी सिफारिशों के संबंध में सरकार के कार्यों की जांच की गई।

जैसे ही खबर सामने आई, बाजार की प्रतिक्रिया तेज हो गई और बीएसई में इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 38.20 रुपये (1.22 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 3091.95 रुपये पर बंद हुए।

इसी तरह, स्पाइसजेट में 1.76 रुपये (2.52 प्रतिशत) की उल्लेखनीय गिरावट देखी गई और ये 68.18 रुपये पर बंद हुए।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news