कारोबार

केंद्रीकृत खरीद के लाभों पर एनटीपीसी ने दी प्रस्तुति
10-Feb-2024 2:19 PM
केंद्रीकृत खरीद के लाभों पर एनटीपीसी ने दी प्रस्तुति

यूएसएससी पहल के लिए सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी पुरस्कार

रायपुर, 10 फरवरी। एनटीपीस नया रायपुर के कार्पोरेट कम्युनिकेशन्स के सीनियर मैनजर सहदेव सेठी ने बताया कि  एनटीपीसी को विश्व बैंक, एमओएफ और एमओई एवं आईटी, भारत सरकार के सहयोग से एआईएमए द्वारा आयोजित ग्लोबल प्रोक्योरमेंट समिट में प्रथम सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी पुरस्कार प्राप्त हुआ।

श्री सेठी ने बताया कि 8-9 फरवरी, 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय बैठक के दौरान, टीम एनटीपीसी से यूएसएससी (एकीकृत साझा सेवा केंद्र) ने एकीकृत साझा सेवा केंद्र: एनटीपीसी में केंद्रीकृत खरीद के लाभों का लाभ उठाने पर अपना केस अध्ययन प्रस्तुत किया। यूएसएससी टीम में श्री अतुल अग्रवाल, जीएम (पी एंड एस); श्री रोहित प्रकाश, डीजीएम; श्री सुभाष पालीवाल शामिल थे। , डीजीएम; और श्री साकेत श्रीवास्तव, डीजीएम ने केस स्टडी प्रस्तुत की।

श्री सेठी ने बताया कि इंडिया केस रिसर्च सेंटर (आईसीआरसी) - एआईएमए ने खरीद पर अखिल भारतीय स्तर की केस स्टडी प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें प्रतियोगिता के अंतिम दौर के लिए आठ केस स्टडीज का चयन किया गया। श्री सी. शिवकुमार, आरईडी (डब्ल्यूआर-2, यूएसएससी और ऐश एनआई) ने विश्व बैंक की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय प्रमुख सुश्री अन्ना वीलोगोरस्का से ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news