कारोबार

23 वर्षों से बजट सत्र में पक्ष-विपक्ष को शान्ति सरोवर में सात्विक भोजन कराना बहुत अच्छी परम्परा-साव
18-Feb-2024 2:11 PM
23 वर्षों से बजट सत्र में पक्ष-विपक्ष को शान्ति सरोवर में सात्विक भोजन कराना बहुत अच्छी परम्परा-साव

रायपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी परम्परा रही है कि विगत 23 वर्षों से लगातार बजट सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के समूची विधानसभा को शान्ति सरोवर में बुलाया जाता है और सात्विक भोजन  करने का अवसर मिलता है। यह अच्छी परम्परा हेै।

यह हमें सिखाता है कि न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के विकास के लिए हमें ऐसे ही मिलजुलकर कार्य करना है। श्री साय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजनीतिक सेवा प्रभाग द्वारा विधानसभा रोड पर स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में नवनिर्वाचित नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों एवं विधायकों का सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान की शाखाएं निचले स्तर तक भी पहुंची हुई हैं। छोटे-छोटे विकासखण्ड स्तर तक भी यह संस्थान कार्यरत है। मुझे यह देखकर खुशी होती है कि हमारी बहनें जो कभी हमसे मिलने में संकोच किया करती थीं इस संस्थान से जुडऩे के बाद आजकल हमें प्रवचन के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य कर रही हैं। 

महिलाओं में काफी जागृति आयी है। विशेषकर ग्रामीण और आदिवासी अंचल में महिला सशक्तिकरण का बहुत ही अच्छा कार्य ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा किया जा रहा है। समाज सुधार का कार्य भी यह संस्थान कर रहा है। उन्होंने माउण्ट आबू जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आते ही शान्ति की अनुभूति होती है। हमको विधानसभा जाते और आते समय शान्ति सरोवर के दर्शन होते हैं।

विधानसभा में जो हमारी नोक-झोंक होती है उसे शान्ति सरोवर से गुजरने के बाद हम सब कुछ भूल जाते हैं। सबका मन पवित्र हो जाता है। उन्होंने श्रद्घापूर्वक ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को याद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हम सबको एक बार माउण्ट आबू जाने का अवसर मिला। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news