कारोबार

प्रगति कॉलेज वार्षिकोत्सव 2024 में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा कार्यक्रम का अद्भुत प्रदर्शन
19-Feb-2024 12:48 PM
प्रगति कॉलेज वार्षिकोत्सव 2024 में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा कार्यक्रम का अद्भुत प्रदर्शन

रायपुर, 19 फरवरी। प्रगति कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सौम्या नायर ने बताया कि प्रगति कॉलेज के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम - प्रगति उत्सव 2024 का आयोजन शहीद स्मारक भवन में आज दिनांक 17/02/2024 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार शुक्ला जी, छत्तीसगढ शिक्षण समिति सचिव श्री राजीव वोरा जी, एडवाइजर डॉ. श्रुति झा एवं प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर जी उपस्थित थे।

डॉ. नायर ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना से हुआ। अतिथि देवो भव: की परंपरा का पालन करते हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि माननीय डॉ. अंजनी कुमार शुक्ला जी ने कॉलेज विद्यार्थियों के रूप में उपस्थित युवा शक्तियों को संबोधित करते हुए कहा, कि सकारात्मक विचार एवं दृढ़ इच्छाशक्ति किसी भी कार्य की सफलता का मुख्य आधार है।

डॉ. नायर ने बताया कि कॉलेज सचंालन समिति के सचिव श्री राजीव वोरा जी ने कॉलेज, अंतरमहाविद्यालयीन, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज की गरिमा बढ़ाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कॉलेज एडवाइजर डॉ. श्रुति झा ने विद्यार्थियों में अनुशासनप्रियता एवं संयम को महाविद्यालय की श्रेष्ठता का महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु बताया। प्राचार्य डॉ. सौम्या नैय्यर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी।

डॉ. नायर ने बताया कि आपने आगे कहा, कि महाविद्यालय का शैक्षणिक परिणाम प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत एवं लगन के कारण उत्कृष्ट रहता है।   कार्यक्रम की अगली कड़ी में 2023-24 के विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा संबंधी विशेष प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार वितरण की प्रथम कड़ी में विश्वविद्यालय प्रावीण्यता सूची में एम.एड. पाठ्यक्रम में स्थान पाने के लिए सपना सोनी,स्वलेहा निसा,अर्चना ढोडवार,विनिता अग्रवाल एवं शीतल नारंग को पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news