कारोबार

जेसीआई मैक यूनाइटेड परीक्षा तनाव प्रबंधन ट्रेनिंग
19-Feb-2024 12:49 PM
जेसीआई मैक यूनाइटेड परीक्षा तनाव प्रबंधन ट्रेनिंग

रायपुर, 19 फरवरी। जेसी शेखर जैन ने बताया कि जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के ऑडिटोरियम में परीक्षा तनाव प्रबंधन पर एक ट्रेनिंग का आयोजन किया।  यह ट्रेनिंग कार्यक्रम जेसी शेखर जैन द्वारा किया गया जो प्रेरक वक्ता, कॉर्पोरेट ट्रेनर और प्रमाणित करियर काउंसलर है।

श्री जैन ने बताया कि कॉलेज के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने जेसीआई पिन के साथ छात्रों को सम्मानित किया उनकी सफलता के लिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी अभिजीत अग्रवाल ने की । ट्रेनर शेखर जैन ने परीक्षा को सकारात्मक रूप से अपनाने के महत्व पर जोर दिया, छात्रों को समझाया जैसे आप दुनिया को प्यार से देखते है वैसे ही परीक्षा को भी देखे के लिए प्रोत्साहित किया और परीक्षा के दिनों में तनाव से बचने के बारे में जानकारी प्रदान की।

श्री जैन ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेशन को अटेंड करने के बाद, स्टूडेंट्स में एक अलग ही अलग ही ऊर्जा दिखाई दी। स्टूडेंट्स जो सिफऱ् पास होना चाहते थे उन्होंने अपनी सोच बदली और यह बोला हम सिफऱ् पास नहीं होंगे अच्छे अंक लाकर नाम कमाएँगे। शेखर जैन की थीम 2024 वन डिग्री शिफ्ट है। वह कहते हैं, जहां ध्यान जाता है वहां ऊर्जा प्रवाहित होती है का अर्थ है कि जहां भी आप अपना ध्यान और विचार निर्देशित करते हैं, ऊर्जा स्वाभाविक रूप से उसी दिशा में आती है और प्रकट होती है। ध्यान ऊर्जा की दिशा को संचालित करता है।

श्री जैन ने बताया कि ट्रेनर ने गौतम बुद्ध की लाइन को बहुत अच्छे से समझाया , हम अपने विचारों से आकार लेते हैं; जैसा हम सोचते हैं,वैसें हम बन जाते हैं इसलिए अपनी सोच अच्छी और बड़ी रखो। आप अच्छे हैं लेकिन अगर आप चाहें तो और अच्छे बनसकते हैं इससे यह समझाया कि अपने आपसे से पूछिए यदि आप अच्छे हैं तों और अच्छा बनिये। ट्रेनिंग की समाप्ति से पहले उन्होंने तालियों के साथ सबको एक एक्टिविटी करवाई जिसमे सब खड़े होकर यह कहने लगे हम हो गए कामियाब आज के दिन और कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्र गान से की।

श्री जैन ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जे.सी ऋषि पांडे और आईपीपी जे.सी कृति अग्रवाल के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस प्रोग्राम में प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी सेजल जैन और को को प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी प्रियांशु नटुआ थे।धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी जे.सी रौनक़ बेंगानी द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news