कारोबार

फरवरी में भारत का कोयला उत्पादन 11.83 प्रतिशत बढ़ा
05-Mar-2024 1:53 PM
फरवरी में भारत का कोयला उत्पादन 11.83 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, 5 मार्च । कोयला मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का कोयला उत्पादन फरवरी में 11.83 प्रतिशत बढ़कर 96.60 मिलियन टन हो गया। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 86.38 मीट्रिक टन था।

सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन फरवरी 2023 में 68.78 मीट्रिक टन से 8.69 प्रतिशत बढ़कर 74.76 मीट्रिक टन हो गया। फरवरी 2024 तक चालू वित्तीय वर्ष के 11 महीनों के लिए संचयी कोयला उत्पादन में 12.14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 22-23 की समान अवधि के दौरान 785.39 मीट्रिक टन की तुलना में प्रतिशत बढ़कर 880.72 मीट्रिक टन हो गया।

कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसके अतिरिक्त, इस साल फरवरी में कोयलेे के परिवहन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो फरवरी 2023 में दर्ज 74.61 मीट्रिक टन की तुलना में 13.63 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 84.78 मीट्रिक टन तक पहुंच गया।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के डिस्पैच ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। इस साल फरवरी में यह 65.3 मीट्रिक टन तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल फरवरी में यह 58.28 मीट्रिक टन था, जो 12.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news