कारोबार

आईआईएम रायपुर में टेडएक्स प्रेरक प्रदर्शनों के सात साल पूरे
05-Mar-2024 2:12 PM
आईआईएम रायपुर में टेडएक्स प्रेरक प्रदर्शनों के सात साल पूरे

रायपुर, 5 मार्च। आईआईएम रायपुर ने बताया कि विजयी वापसी में, TED&IIM  रायपुर 2024 ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर के प्रतिष्ठित परिसर में परिवर्तनकारी विचारों के प्रेरक प्रदर्शन के साथ सात साल के अंतराल को चिह्नित किया। 3 मार्च 2024 को आयोजित यह कार्यक्रम बदलती धाराएं विषय पर केंद्रित था, जो हमारी तेजी से भागती दुनिया की लगातार विकसित हो रही प्रकृति को दर्शाता है। 

आईआईएम रायपुर ने बताया कि दिन भर चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और व्यापक समुदाय के दिमाग को प्रेरित और प्रोत्साहित करना था, जिसमें परिवर्तन के बीच अनुकूलन और अवसरों को जब्त करने के महत्व पर जोर दिया गया। प्रतिष्ठित वक्ता लाइनअप में नीरा वेलबीइंग के संस्थापक मेजर निथी सीजे शामिल थे; मणिपाल अस्पताल में क्लिनिकल सर्विसेज के प्रमुख डॉ. युगल किशोर मिश्रा, शुभा विलास, एक प्रसिद्ध लाइफ कोच। 

आईआईएम रायपुर ने बताया कि धनश्री मंधानी, प्राइम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक। लिमिटेड; और श्री. चित्रसेन साहू, किलिमंजारो पर चढऩे वाले भारत के पहले दोहरे विकलांग व्यक्ति हैं। उनकी विविध पृष्ठभूमि ने अंतर्दृष्टि की समृद्ध टेपेस्ट्री में योगदान दिया, जो आधुनिक दुनिया की जटिलताओं पर मूल्यवान दृष्टिकोण पेश करती है। सामुदायिक भावना को उजागर करते हुए, TED&IIM   रायपुर 2024 में गर्व से आईआईएम रायपुर के दो दिग्गजों - प्रो. एस. रामकुमार और श्री को शामिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news