ताजा खबर

चालक रहित ट्रेन: लोको पायलट के बाद उत्तर रेलवे ने कठुआ के स्टेशन मास्टर को सेवा से हटाया
06-Mar-2024 9:37 AM
चालक रहित ट्रेन: लोको पायलट के बाद उत्तर रेलवे ने कठुआ के स्टेशन मास्टर को सेवा से हटाया

नयी दिल्ली, 5 मार्च। उत्तर रेलवे ने कठुआ के स्टेशन मास्टर को सेवा से हटा दिया जहां से पिछले महीने एक चालक रहित मालगाड़ी ढलान के कारण लुढ़कर 70 से 75 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग 70 किमी दूर पंजाब के उच्ची बस्सी तक चली गई थी।

नोटिस में ‘सेवा से हटाने’ का कारण ‘लापरवाही’ बताया गया है जिसके परिणामस्वरूप एक बड़ी घटना में लोगों की जान जा सकती थी।

ट्रेन के लोको-पायलट (ट्रेन चालक) को पहले ही इसी आधार पर सेवा से हटा दिया गया है, जैसा कि 29 फरवरी को ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा दी गई खबर में बताया गया था।

‘पीटीआई-भाषा’ ने फिरोजपुर मंडल के संबंधित अनुशासनात्मक अधिकारियों द्वारा लोको-पायलट और स्टेशन मास्टर को दिए गए दोनों नोटिस देखे।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों को घटना के दिन यानी 25 फरवरी को ही सेवा से हटा दिया गया था।

घटना में शामिल अन्य रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की जा सकी है।

नोटिस में कहा गया है कि लोको-पायलट इंजन के साथ-साथ वैगनों के सभी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने में विफल रहा और स्टेशन मास्टर त्रिवेणी लाल गुप्ता ने भी मानदंडों की अनदेखी की और ‘अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे।’

रेलवे सूत्रों के अनुसार, एक बार जब लोको-पायलट अपनी ड्यूटी खत्म करने के लिए इंजन को स्थिर कर देता है, तो स्टेशन मास्टर को सब कुछ फिर से जांचना होता है और इंजन के पहियों को रेल से बांधना होता है ताकि वह फिसले नहीं।

उन्होंने बताया कि लोको-पायलट और स्टेशन मास्टर दोनों को आदेश की प्रति प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ अपीलीय प्राधिकारी के पास अपील करने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कठुआ स्टेशन पर 53 वैगन की ट्रेन खड़ी थी जिसमें गार्ड का कोच नहीं था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर नियंत्रण कक्ष ने स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि चालक को ट्रेन को जम्मू ले जाने के लिए कहा जाए, लेकिन चालक ने मना कर दिया क्योंकि ट्रेन में न तो गार्ड का कोच था और न ही गार्ड था।

रिपोर्ट के मुताबिक, नियंत्रण कक्ष ने चालक को ट्रेन बंद करने, कार्य से मुक्त होने और जम्मू जाने के लिए ट्रेन लेने को कहा। सुबह करीब छह बजे चालक ने चाबियां स्टेशन मास्टर को सौंपीं और जम्मू के लिए रवाना हो गया।

रिपोर्ट में बताया गया कि ढलान के कारण ट्रेन अपने आप लुढ़कने से पहले सुबह छह बजे से सुबह सात बजकर 10 मिनट तक मानवरहित रही।(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news