कारोबार

आईआईएम रायपुर छठे ब्रिक्स विकास और शासन सम्मेलन की मेजबानी करेगा
07-Mar-2024 2:11 PM
आईआईएम रायपुर छठे ब्रिक्स विकास  और शासन सम्मेलन की मेजबानी करेगा

रायपुर, 7 मार्च। आईआईएम रायपुर ने बताया कि प्रबंधन शिक्षा, अनुसंधान और परामर्श को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर ने 6 मार्च, 2024 को छठे ब्रिक्स विकास और शासन सम्मेलन का गर्व से उद्घाटन किया। ब्रिक्स देशों - ब्राजील, रूस का एक सहयोगात्मक प्रयास , भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका - नवाचार के रास्ते तलाशने और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए विद्वानों, नीति निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाए।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सम्मानित संकाय - प्रो. राम कुमार काकानी, निदेशक आईआईएम रायपुर, डॉ. आशापूर्णा बरुआ, संयोजक, प्रो. सत्यसिबा, डीन एक्सटर्नल आईआईएम रायपुर, और अतिथि वक्ता - प्रो. जोस ए. पुप्पिम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। स्नत्रङ्क/श्व्रश्वस्क्क, ब्राज़ील ज्ञान की रोशनी का प्रतीक है। प्रत्येक प्रतिभागी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिससे सौहार्द और सहयोग का माहौल बना।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि डॉ. आशापूर्णा बरुआ ने अपनी परिचयात्मक टिप्पणी में आयोजकों, प्रोफेसरों और भारत सरकार को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। प्रोफेसर राम कुमार काकानी के स्वागत भाषण ने उपस्थित लोगों से बौद्धिक सहयोग और निर्णय लेने के लिए सम्मेलन की क्षमता को अधिकतम करने का आग्रह किया। प्रो. जोस ए. पुप्पिम ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news