कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय ने मिशन लाइफ के तहत अखिल भारतीय साइक्लिंग टूर का स्वागत किया
07-Mar-2024 2:13 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय ने मिशन लाइफ के तहत अखिल भारतीय साइक्लिंग टूर का स्वागत किया

रायपुर, 7 मार्च। कलिंगा विवि ने बताया कि मिजोरम के आइजोल के मिशन वेंग के निवासी श्री वनलालावमज़ुआला वार्टे मिजोरम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रायोजन ने 25 जनवरी, 2024 से राइड टू फ्री एयर नामक अखिल भारतीय साइक्लिंग टूर शुरू किया है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मिशन लाइफ के बारे में जागरूकता पैदा करना और भारत के नागरिकों के बीच पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधन के रूप में साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहित करना है, ताकि बेहतर पर्यावरण के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को बढ़ावा दिया जा सके।

कलिंगा विवि ने बताया कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड (सीईसीबी) ने कलिंगा विश्वविद्यालय के साथ मिलकर श्री वार्टे के आगमन पर कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में एक साइकिल रैली और मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का समन्वयन कलिंगा विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग और सीईसीबी के पीआरओ श्री अमर प्रकाश सावंत द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news