कारोबार

रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर पर छग चेम्बर देगा जागरूकता
07-Mar-2024 2:14 PM
रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर पर छग चेम्बर देगा जागरूकता

रायपुर, 7 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर सृजित करने हेतु कार्यशाला रखी गई है।

महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से भारत चेंबर एवं रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। एमएसएमई को देश की रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में उद्यम करने और तेजी से बढ़ते रक्षा निर्यात बाजार में अपना योगदान बढ़ाने संबंधित उद्यमियों को जानकारियां प्रदान की जाएगी।

श्री भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में श्री राजकुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष, भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स, एयर चीफ मार्शल अरूप राहा,पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम (सेवानिवृत्त), श्री अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, श्री जयन्त कुमार,संयुक्त सचिव, एयरोस्पेसरक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, श्री के.के.यादव,निदेशक, डीआईसी रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, कर्नल राजेंद्र भादुड़ी (सेवानिवृत्त),रक्षा और सामरिक विश्लेषक और निदेशक - विमानन स्पार्टन पहल, मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, आईएएस,सचिव,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन अतिथि वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news