कारोबार

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने साईं बाबा हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी और जांच
08-Mar-2024 2:08 PM
महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने साईं बाबा हॉस्पिटल में नि:शुल्क ओपीडी और जांच

रायपुर, 8 मार्च। साईं बाबा हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ.  स्वाति महोबिया तथा आशीष महोबिया ने बताया ्कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के विशेष अधिकार तथा समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष दिवस के रूप में मनाया जाता है ! हमारे परिवार में स्त्रियां हमेशा परिवार के लिए समर्पित रहती है और इसी भाग दौड़ में अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं दे पाती! महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य को स्क्च॥ हॉस्पिटल्स (साईं बाबा अस्पताल) ने हमेशा प्राथमिकता दी है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हॉस्पिटल द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं हेतु नि:शुल्क ओपीडी तथा जांच सुविधाओं में विशेष छूट दी जा रही है ।

डॉ.  स्वाति महोबिया तथा आशीष महोबिया ने बताया ्कि हॉस्पिटल्स द्वारा महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में आज रायपुर जिले के ष्टरूह्र श्री मिथिलेश चौधरी जी सम्मिलित हुए तथा उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य की सराहना की तथा शुभकामनाएं भी दी ! स्क्च॥ हॉस्पिटल्स छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक अग्रणी नाम है जो विगत 22 वर्षों से प्रसूति तथा आँखों के इलाज के लिए विशेष रूप से समर्पित है ! हॉस्पिटल द्वारा न्यू राजेंद्र नगर रायपुर स्थित विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित परिसर में महिलाओं के लिए नि:शुल्क ओपीडी तथा विशेष छूट वाले जांच पैकेज की सुविधाएँ सीमित समय के लिए दी जा रही है।

डॉ.  स्वाति महोबिया तथा आशीष महोबिया ने बताया ्कि इन सुविधाओं के अंतर्गत कैंसर की जांच के लिए नि:शुल्क ओपीडी, डिजिटल माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श, 24 &7 स्वास्थ्य सेवाएं, अन्य सेवाएं न्यूनतम दरों पर, न्यूट्रीशन / डायटिशियन परामर्श, महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक चिकित्सा हेतु नि:शुल्क परामर्श,आईवीएफ हेतु नि:शुल्क परामर्श दी जा रही है। 

डॉ.  स्वाति महोबिया तथा आशीष महोबिया ने बताया ्कि इन सभी के बारे में अधिक जानकारी के लिए हॉस्पिटल द्वारा हेल्प लाइन नंबर 7440777771 जारी किया गया है ! महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हम हमेशा समर्पित है ।

और इस तरह के अभियान हॉस्पिटल द्वारा पहले भी चलाया गया  है जिससे महिलाओं को सही समय पर सही सलाह द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news