ताजा खबर

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची के बारे में क्या बोले जयराम रमेश
09-Mar-2024 10:42 AM
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची के बारे में क्या बोले जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को जारी पार्टी की पहली सूची को 'तगड़ा' करार दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में जयराम रमेश ने ये भी कहा कि यह पहली सूची है और आगे आने वाली सूचियों में कई बड़े नाम आएंगे.

शुक्रवार को जारी पहली सूची में कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.

इस सूची में केरल के अलप्पुझा से पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है.

जयराम रमेश ने दावा किया कि उनकी पार्टी में ज़िले से नाम आते हैं, जिस पर प्रदेश कांग्रेस समिति में विचार होता है और तब केंद्रीय चुनाव समिति नामों पर अंतिम फ़ैसला लेता है.

जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वहां केवल दो लोग ही फ़ैसला लेते हैं. उन्होंने बीजेपी की पहली सूची के दो उम्मीदवारों के बाद में नाम वापस लेने की घटना पर निशाना साधा.

पहली सूची में केरल की कासरगोड सीट से राजमोहन उन्नीथन, कन्नूर से के सुधाकरन, कोझिकोड से एमके राघवन, त्रिशूर से के मुरलीधरन, अलाप्पुझा से पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पथनमथिट्टा से एंटो एंटनी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news