कारोबार

विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए मैक शैक्षणिक भ्रमण
15-Mar-2024 1:30 PM
विद्यार्थियों के कौशल विकास  के लिए मैक शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर, 15 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि मैक एक ऐसी ख्याति प्राप्त कॉलेजों में इसकी संज्ञा दी जाती है जहां कॉलेज प्रशासन अपने विद्यार्थियों के कौशल विकास कि विभिन्न गतिविधियों पर कार्य करते हैं, उसी का एक स्वरूप है साल में विभिन्न स्थानों पर होने वाले शैक्षणिक भ्रमण।

मैक ने बताया कि कॉलेज इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण के लिए जहां देश की सुंदरता से शोभित कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ राज्य की धार्मिक ख्याति प्राप्त चंपारण दोनों स्थानों को चुना गया। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के कक्षा बी.कॉम. एवं बी.बी.ए. विभाग के 40 छात्र-छात्राओं के द्वारा एडमिनिस्ट्रेटर मिस. शिवांगी मिश्रा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती के निर्देशन में कश्मीर की यात्रा किया गया।

मैक ने बताया कि सात दिवसीय यह भ्रमण काफी रोचक रहा उन्होनें कश्मीर की अनुपम सौंदर्य, घाटी, झीलों को देखें जिसमें आर. वेली., पहलग्राम, मुगल गार्डन, निशांत बाग, शंकराचार्य मंदिर, दरगाह हजरत बाल शाहीन, जामा मस्जिद, सोनमर्ग, बोट हाउस, शिकारा, डल झील, गोडोला राइड आदि शामिल है। जिसमें कश्मीर घाटी की शांत और सुगम्य सुंदरता, जिपलाइन राफ्टिंग, घुड़सवारी, डल झील का आनंद लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news