कारोबार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छग महिला चेंबर ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
15-Mar-2024 2:04 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छग महिला चेंबर  ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

रायपुर, 15 मार्च। महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल द्वारा महिलाओं हेतु 27 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने पंजीयन कराकर रक्त परीक्षण शिविर का लाभ उठाया उसके पश्चात् उन्हें उक्त जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी।

श्रीमती अरोरा ने बताया कि उपरोक्त रक्त परीक्षण पर आधारित परामर्श कार्यक्रम कल दिनांक 13 मार्च 2024, बुधवार को एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में दोपहर 3:30 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की गई थी, जहां सदस्य महिलाओं को उनके रिपोर्ट के आधार पर परामर्शदात्री समिति डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच और स्वास्थ संबंधी परामर्श दिए गयेे।

श्रीमती अरोरा ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. वेरोनिका युएल, डॉ.नेहा जायसवाल, डॉ. सिद्धार्थ साहू, डॉ.मीरा बघेल, डॉ इला गुप्ता, निधि पांडे, नेहा मानेक, प्रज्ञा त्रिवेदी, रवि भगत, संतोष लिहारे  ने नि:शुल्क चिकित्सा जांच और स्वास्थ संबंधी परामर्श दिए गयेे।

प्राची भाटिया को फैब इंडिया का गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमल शाह ने किया। कार्यक्रम में महिला चेम्बर संरक्षक श्रीमती आभा मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट सहित हेमल शाह, डॉ. इला गुप्ता, विनीता शुक्ला, प्रीति मिश्रा, शालू ,काजल लालवानी एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news