ताजा खबर

बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट
25-Mar-2024 9:30 AM
बीजेपी की पांचवीं सूची जारी, जानिए प्रमुख सीटों का हाल, किसे कहां से मिला टिकट

photo/ANI

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची का एलान कर दिया. इस सूची में 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

पार्टी ने हिंदी फ़िल्मों की अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाया है.

उत्तर प्रदेश में किसे मिला टिकट

पांचवी सूची में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

मेरठ- बीजेपी ने चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को यहां से टिकट दिया है.

ग़ाज़ियाबाद- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है.

सुल्तानपुर- बीजेपी ने टिकट कटने की अटकलों के बाद भी मेनका गांधी को टिकट दिया.

पीलीभीत- वरुण गांधी का टिकट काटकर कांग्रेस से पार्टी में आए जितिन प्रसाद को टिकट मिला

कैसरगंज- सीट के लिए प्रत्याशी का एलान नहीं हुआ है. इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं.

कानपुर- सत्‍यदेव पचौरी की जगह इस बार रमेश अवस्थी को मौका मिला है.

बरेली- पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट मिला

इसके अलावा सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराइच से अरविंद गौड़ को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

हरियाणा में चार सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

कुरुक्षेत्र- रविवार, 24 मार्च को कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आने वाले नवीन जिंदल को उम्मीदवार बनाया गया है. वे इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

हिसार- हाल में हरियाणा सरकार में मंत्री बने और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को हिसार से उम्मीदवार बनाया गया है. हाल ही में इस सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है.

इसके अलावा सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक को हटाकर मोहन लाल बडोली को और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है.

बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह बीजेपी ने इस बार मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है.

बिहार में सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

पश्चिमी चंपारण-संजय संजय जायसवाल

पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह

मधुबनी-अशोक कुमार यादव

अररिया-प्रदीप कुमार सिंह

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर

मुजफ्फरपुर-राज भूषण निषाद

महाराजगंज-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

सारण-राजीव प्रताप रूडी

उजियारपुर- नित्यानंद राय

बेगूसराय- गिरिराज सिंह

पटना साहिब-रवि शंकर प्रसाद

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

आरा-आर के सिंह

बक्सर-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है.

सासाराम-छेदी पासवान का टिकट काटकर शिवेश राम को दिया गया है.

औरंगाबाद-सुशील कुमार सिंह

नवादा-पूर्व सांसद सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

हाल ही में सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ा है.
झारखंड में क्या बदला

बीजेपी ने झारखंड की सभी 14 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हालांकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाक़ी है.

दुमका से पहले सुनील सोरेन के नाम की घोषणा बीजेपी ने की थी. वे वर्तमान सांसद हैं.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रवि प्रकाश के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन को शिकस्त दी थी. लेकिन, पार्टी ने अब उनकी जगह सीता सोरेन को उतार दिया है.

कोलकाता उत्तर-बीजेपी ने टीएमसी से आए नेता तापस रॉय को टिकट दिया है.

बर्धमान-दुर्गापुर-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट बदलकर बर्धमान-दुर्गापुर कर दी गई है.

तामलुक-पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है.

बशीरहाट-बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी के अनुसार इस संसदीय सीट पर संदेशखाली की एक बहू रेखा पात्रा को मैदान में उतारा गया है.

बैरकपुर-तृणमूल छोड़कर एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने वाले अर्जुन सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है.

राजस्थान में अब सिर्फ तीन सीटें बची हैं.

भाजपा ने अपनी पांचवी सूची में राजस्थान की सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इससे पहले बीजेपी 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. राजस्थान की कुल 25 सीटों में से अब सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान बाकी है.

राजस्थान से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा के मुताबिक रविवार को जारी इस सूची में बीजेपी ने तीन सांसदों के टिकट काटे हैं, जिसमें जयपुर से राम चरण बोहरा, झुंझुनूं से नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर से निहाल चंद का नाम शामिल है.

इसके अलावा बीजेपी राजसमंद से सांसद रहीं दीया कुमारी और जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सांसदी से इस्तीफ़ा दिलवाकर विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था. इन दोनों सीटों पर भी नए चेहरों को टिकट दिया गया है.

अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी और टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फिर से टिकट दिया गया है.

लिस्ट में जिन सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उनमें जयपुर सीट पर भाजपा ने सांसद बदलते हुए मंजू शर्मा को टिकट दिया है.

श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर से भागीरथ चौधरी और राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट मिला है.

कर्नाटक में चार सीटों पर नामों की घोषणा

उत्तर कन्नड़ सीट- अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पार्टी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

कर्नाटक से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान कुरैशी के मुताबिक पांच बार सांसद रहे अनंत कुमार हेगड़े ने हाल ही में कहा था कि पार्टी को अगर इस चुनाव में 400 सीटें मिलती हैं, तो इससे पार्टी को संविधान बदलने और 'हिंदुओं को बचाने' की आज़ादी मिल जाएगी.

चिक्कबल्लापुर- विधानसभा चुनाव हारने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है.

बेलगाम- कांग्रेस छोड़कर फिर से बीजेपी ज्वॉइन करने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को प्रत्याशी बनाया.

रायचूर (एसटी)- राजा अमरेश्वर नायक

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा फिर से पुरी के उम्मीदवार होंगे.

इसके अलावा अभी तक राज्यसभा के सांसद रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा फिर से पुरी के उम्मीदवार होंगे.

वडोदरा सीट से नाम एलान होने के बाद भी चुनाव लड़ने से इनकार करने वाली रंजन बेन भट्ट की जगह डॉ हेमंग जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है.

साबरकांठा सीट के भी प्रत्याशी ने निजी कारणों से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. अब इनकी जगह शोभना बेन बरैया को प्रत्याशी बनाया गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news