ताजा खबर

बस्तर में तेज मतदान, दोपहर तक 60 फीसदी
19-Apr-2024 4:43 PM
बस्तर में तेज मतदान, दोपहर तक 60 फीसदी

 कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अप्रैल। पहले चरण की एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट में शुक्रवार को कई इलाकों में तेज रफ्तार से मतदान हुआ। चिलचिलाती धूप के बाद भी वोट देने के लिए लोग कतार में नजर आए। दोपहर 3 बजे 60 फीसदी मतदान हो चुका था। बस्तर, और जगदलपुर, चित्रकोट विधानसभा में कुल मिलाकर 64.73 फीसदी मतदान हो चुका है। बाकी 6 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होना है।

बस्तर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री कवासी लखमा, और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच है। कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।  सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लोगों की भीड़ नजर आई। मतदान करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से लेकर पूर्व विधायक चित्रकोट बैदूराम कश्यप भी लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए भी दिखाई दिए।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक  कोंडागांव में 56.52, कोंटा में 32.10, नारायणपुर में 47.20, बस्तर में 49.32 और बीजापुर में 24.93 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा 3 बजे तक बस्तर में 69.86, जगदलपुर में 61.49, और चित्रकोट में 60.83 फीसदी मतदान हो चुका था। 

 जगदलपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, वहीं बस्तर लोकसभा सीट के अंदरूनी गांव में मतदान केंद्र में मतदान के लिए ग्रामीणों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। मतदान करने सुबह से ही भारी संख्या में जागरूक ग्रामीण मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं।

बीजापुर में भी शांतिपूर्ण मतदान

बस्तर लोकसभा क्रमांक 10 के सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया जा रहा है।नक्सलगढ़ जिला बीजापुर विधानसभा 89 में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है सुबह से सभी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी हुई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे ही। भोपालपटनम के गोटाइगुड़ा मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, यहां पिंक बूथ बनाया गया है।

एक टेंट के सहारे मतदाता

धरमपुरा बूथ क्रमांक 4 कंगोली में एक टेंट ही लगाया गया है। यहां 400 से 500 मतदाता चिलचिलाती धूप में खड़े हैं और मतदान भी बहुत धीमी गति से चल रही है। अपने मताधिकार का उपयोग करने के उपरांत लोकसभा बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर, आईजी, एसपी, कमिश्नर, निगम आयुक्त, सीईओ ने फोटो खिंचवाई।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सपरिवार किया मतदान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने सपरिवार मतदान किया।

कवासी पत्नी संग पहुंचे वोट डालने

सांसद प्रत्याशी कवासी लखमा अपनी पत्नी के साथ सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे।

बूथ में बस्तर संस्कृति की झलक

 शहर के भगत सिंह स्कूल में आदर्श पोलिंग बूथ नगर निगम प्रशासन के द्वारा बस्तर की संस्कृति की झलक बनाया गया है।

कलेक्टर-एसपी ने डाले वोट

जगदलपुर मतदान केंद्र 103 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सपरिवार कतार में लगकर मताधिकार का उपयोग किया। जगदलपुर के मतदान केंद्र 103 में  मतदान के लिए पहुंचे मतदाता 79 वर्षीय रविंद्र दास को लाइन में लगे कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने सहायता की।

https://dailychhattisgarh.com/uploads/upload_images/1713525074irandev--1.jpg

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news