ताजा खबर

स्मार्ट सिटी के ज़्यादातर प्रोजेक्ट जून अंत से पहले हो जाएँगे पूरे
22-May-2024 10:30 PM
स्मार्ट सिटी के ज़्यादातर प्रोजेक्ट जून अंत से पहले हो जाएँगे पूरे

प्रति दिन प्रोजेक्ट्स मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

रायपुर, 22 मई। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों  की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में प्रगतिरत प्रोजेट्स की जून तक की समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मटन मार्केट,24X7 वाटर सप्लाई परियोजना, महाराजबंध तालाब, खो-खो तालाब व नरैया तालाब में निर्माणाधीन  एसटीपी के कार्य में तेज़ी लाने उन्होंने अधिकारियों से कहा है। बैठक में बताया गया कि 215 करोड़ के निर्माण कार्य इस समय प्रगति पर है , जिनमें से अधिकांश कार्य जून तक पूरे हो जाएँगे। 

एम.डी.श्री मिश्रा ने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा है कि अंडरग्राउंड केबलिंग एवं ज़ोनल स्मार्ट  रोड, बूढ़ातालाब  परिक्रमा पथ , मालवीय रोड सड़क विद्युतीकरण जैसे शेष  सभी प्रोजेक्ट्स भी तय समय सीमा में सभी कार्य पूरे करे। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि प्रतिदिन नियमित तौर पर सभी प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी रखें ।
इस बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारी समेत संबद्ध कंसल्टेंट सहित निर्माण एजेंसी के प्रभारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news